{"_id":"691c64408247d346210d2c20","slug":"video-hpu-inter-college-weight-lifting-competition-started-in-amb-college-2025-11-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Video: अंब कॉलेज में एचपीयू की अंतर महाविद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Video: अंब कॉलेज में एचपीयू की अंतर महाविद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता शुरू
अंब कॉलेज में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय की तीन दिवसीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मंगलवार को चितंपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो दर्शन कुमार ने मुख्यातिथि को शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के तहत आने वाले 14 महाविद्यालयों के महिला वर्ग की 55 और पुरुष वर्ग के 64 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस मौके पर मुख्यातिथि ने कहा कि भारोत्तोलन एक ऐसा खेल है। जो न केवल शारीरिक बल को बढ़ाता है, बल्कि मानसिक दृढ़ता और अनुशासन भी सिखाता है। इस टूर्नामेंट के आयोजन सचिव डाॅ. पवन कुमार पटियाल,हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से आए ऑफिशियल में पर्यवेक्षक की भूमिका डॉ. राजेश चौधरी ने निभा रहे हैं जबकि प्रदीप शर्मा, डॉ. राज कुमार, डॉ. अश्वनी अवस्थी, रजनी बाला, रिपन शर्मा, विशाल सिंह, सुनील कुमार, कृष्का शर्मा, अभिषेक जमवाल ने भी भारोत्तोलन प्रतियोगिता में ऑफिशियल के रूप में अपना सहयोग देंगे। मंच संचालन डॉ. सुजाता ने किया। संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांधा।
महिला वर्ग के 48 किलोग्राम भार वर्ग में जीसी नादौन की प्रियंका ने प्रथम स्थान, जीसी जवाली की मन्नत पाबा ने द्वितीय, जीसी नगरोटा बगवां की कशिश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर पीटीए प्रधान रविंद्र बंसल, उप प्रधान परमिंद्र वर्मा, प्रो. रेखा शर्मा, डॉ. नितिन कुमार शर्मा, प्रो. अमित शर्मा, डॉ. सुरुचि शर्मा ,डॉ. कृष्णा,प्रो. अजय, डॉ. अनय, डॉ. कुमारी सुजाता, प्रो. सुरेता,प्रो. जमीत, डॉ. राजेश, डॉ. अरुण ,डॉ. रजनीश, डॉ. श्रुति, प्रो. अनिल वर्मा, प्रो. रचना, डॉ. अजय,प्रो. परीक्षा, डॉ. ओम प्रकाश, प्रो. सूर्यमान, प्रो. अंकुश, प्रो. पूनम, डॉ. रिचु, प्रो. अरुणा, प्रो. मोनिका, डॉ. विजेंदर, डॉ. हरजीत, डॉ. आशुतोष , डॉ. रेणु, प्रो. रेखा , प्रो. नेहा , लाइब्रेरियन अनीता शर्मा, नैनी पाल, कार्यालय अधीक्षक रविंद्र वर्मा, श्री ओम प्रकाश, तरसेम, राकेश, विनोद, सपना, संदीप सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।