{"_id":"68b15479b80cc76890054f88","slug":"video-sports-calendar-was-discussed-in-the-meeting-of-district-school-sports-association-2025-08-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: जिला स्कूल क्रीड़ा संघ की बैठक में खेल कैलेंडर पर हुई चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: जिला स्कूल क्रीड़ा संघ की बैठक में खेल कैलेंडर पर हुई चर्चा
जिला स्कूल क्रीड़ा संघ की जिला स्तरीय बैठक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल जिला ऊना में उप निदेश उच्चत्तर शिक्षा अनिल कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में एडीपीओ उच्च शिक्षा ऊना जगजीत सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट, पिछले वर्ष का लेखा-जोखा हाउस के समक्ष रखा और 2025-26 का खेल कैलेंडर के बारे में चर्चा की। जगजीत सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष जिला ऊना ने खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश में कबड्डी, बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग, फुटबॉल, बॉक्सिंग, हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाया तथा अन्य खेलो में द्वितीय तृतीय स्थान के साथ बहुत से मेडल मेडल प्राप्त किए। उन्होंने कहा कि जिस भी विद्यालय में खेलों का आयोजन होगा, वहां की प्रबंधक कमेटी खिलाड़ियों के खाने, रहने व मैदान की व्यवस्था सही रखे ताकि खिलाड़ी बढ़िया प्रदर्शन कर सके। इस अवसर पर स्कूली क्रीड़ा संघ के वरिष्ठ उप प्रधान सुरेंद्र काैंडल, विवेक दत्त, अंजना मल्होत्रा, देवेंद्र चौहान, राकेश कुमार, उप प्रधान अजय कटारिया, सोमनाथ, राजेश कुमार, जसवंत सिंह, कुलदीप कुमार, जसवंत सिंह, अजय कटारिया, विनोद ठाकुर, रविंद्र शर्मा डाॅ. मनीष राणा, डॉक्टर संजय वशिष्ट, राजेंद्र सिंह, रामपाल, रमेश वीर, इंदुबाला, मनोज कुमार, राजेश कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, मुख्य अध्यापक व प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा, डीपीई मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।