Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
Takarlah: The rain has brought relief to farmers, but waterlogging in the fields remains a cause for concern
{"_id":"6979c44683e1cbe00f0da48c","slug":"video-takarlah-the-rain-has-brought-relief-to-farmers-but-waterlogging-in-the-fields-remains-a-cause-for-concern-2026-01-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"टकारला: बारिश से किसानों को राहत, लेकिन खेतों में जलभराव बना चिंता का कारण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
टकारला: बारिश से किसानों को राहत, लेकिन खेतों में जलभराव बना चिंता का कारण
पिछले दो दिन लगातार तेज बारिश ने क्षेत्र के किसानों को एक ओर बड़ी राहत दी है, तो दूसरी ओर कुछ स्थानों पर खेतों में जलभराव की समस्या भी खड़ी कर दी है। बारिश के चलते किसानों के चेहरे खिले हैं क्योंकि विशेषकर गेहूं के लिए पर्याप्त नमी उपलब्ध हो गई है। हालांकि, कई खेतों में करीब एक फीट तक पानी जमा हो जाने से फिलहाल कृषि कार्यों में बाधा आ रही है। टकारला गांव के किसान निर्मल सिंह, सोनी शर्मा, रवि शर्मा, रबी ठाकुर सहित चूरूडू के किसान संदीप ठाकुर, चनन सिंह, विनय शर्मा, सुरजीत सिंह और अशोक कुमार का कहना है कि इस बारिश से खेतों में भरपूर मात्रा में पानी जमा हो गया है। इसके चलते अब आने वाले लगभग एक महीने तक गेहूं की फसल को सिंचाई की जरूरत नहीं पड़ेगी, जो किसानों के लिए बड़ी राहत है और लागत में भी कमी आएगी। किसानों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण खेतों में नमी अत्यधिक बढ़ गई है। स्थिति यह है कि खेतों के बीच चलना मुश्किल हो गया है और पांव खेतों में धंस रहे हैं। ऐसे में फिलहाल खाद डालने या दवा के छिड़काव जैसे जरूरी कार्य भी नहीं किए जा सकते। किसानों के अनुसार इन कार्यों के लिए उन्हें कम से कम दो से तीन दिन इंतजार करना पड़ेगा, ताकि खेतों की नमी कुछ कम हो सके और जमीन पर चलना संभव हो।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।