Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
Una BJP holds meeting after prayers at Mata Chintpurni Temple discusses preparations for Dharamshala protest rally on December 4
{"_id":"6922ef853a8cdba43b0a837a","slug":"video-una-bjp-holds-meeting-after-prayers-at-mata-chintpurni-temple-discusses-preparations-for-dharamshala-protest-rally-on-december-4-2025-11-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: माता चिंतपूर्णी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद भाजपा की बैठक, 4 दिसंबर की धर्मशाला रोष रैली की तैयारियों पर हुई चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: माता चिंतपूर्णी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद भाजपा की बैठक, 4 दिसंबर की धर्मशाला रोष रैली की तैयारियों पर हुई चर्चा
प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद ने रविवार को माता चिंतपूर्णी मंदिर में शीश नवाकर विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक बलबीर चौधरी, भाजपा नेता संजीव शर्मा, सुनीता धीमन, विकास भारद्वाज, लकी, संजीव रत्न सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। पूजा उपरांत भाजपा चिंतपूर्णी अपर मंडल की कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें 4 दिसंबर को धर्मशाला में होने वाली भाजपा की रोष रैली तथा विधानसभा घेराव कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।पूर्व विधायक बलबीर चौधरी ने कहा कि संगठनात्मक दृष्टि से यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण रही। उन्होंने बताया कि रैली में प्रत्येक बूथ से युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, किसान मोर्चा समेत विभिन्न मोर्चों से दस-दस तथा पाँच कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां भी सौंप दी गई हैं।उन्होंने कहा कि जिला ऊना में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। माफिया राज, हत्याकांड, फिरौती की घटनाएं, खनन माफिया की सक्रियता जैसी स्थितियों ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है, जबकि सरकार इन परिस्थितियों के आगे बेबस दिखाई दे रही है।भाजपा चिंतपूर्णी विधानसभा प्रभारी सुशील कालिया ने बताया कि धर्मशाला में होने वाले विधानसभा घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रविवार को चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में दो बैठकों का आयोजन किया गया, जिनमें रणनीति तैयार कर कार्यकर्ताओं के साथ साझा की गई।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कृपाल सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष श्याम मिन्हास, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश सचिव मलकीयत सिंह, शंभू गोस्वामी, बीडीसी सदस्य ज्योति ठाकुर सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।