Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
Una Cultural colours abound on the second day of Peeplu fair school children and artists mesmerized the audience
{"_id":"6842cb170f7196973c0e42fb","slug":"video-una-cultural-colours-abound-on-the-second-day-of-peeplu-fair-school-children-and-artists-mesmerized-the-audience-2025-06-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: पीपलू मेले के दूसरे दिन सांस्कृतिक रंगों की धूम, स्कूली बच्चों और कलाकारों ने मोहा मन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: पीपलू मेले के दूसरे दिन सांस्कृतिक रंगों की धूम, स्कूली बच्चों और कलाकारों ने मोहा मन
उपमंडल बंगाणा क्षेत्र में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पीपलू मेला पूरे जोश और उल्लास के साथ आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्रीय संस्कृति की झलक और देशभक्ति की भावना की सुंदर मिलन देखने को मिली। मेले के दूसरे दिन का आकर्षण रहा झूमा पंडाल जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झड़ी लग गई। देशभक्ति गीत हर कर्म अपना करेंगे ए वतन तेरे लिये की गूंज के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसने श्रोताओं में जोश और ऊर्जा भर दी। खास बात यह रही कि इस आयोजन में स्थानीय स्कूलों के छात्रों ने भी भाग लिया और अपनी प्रतिभा से मंच पर चार चांद लगा दिए। उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीपलू, राजकीय आर्दश वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंधला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटली,राजकीय उच्च पाठशाला कोट आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा, सहित अन्य स्कूलों के छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। नन्हें कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य, समूह गीत, लघु नाटक और देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रमों से ऐसा समा बांधा कि पंडाल तालियों की गूंज से भर उठा। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल मनोरंजन था, बल्कि बच्चों में सांस्कृतिक मूल्यों को संजोने और मंच पर प्रस्तुति देने का आत्मविश्वास विकसित करना भी था। आयोजकों ने बताया कि स्कूली बच्चों की तैयारी कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम थी, जिसे दर्शकों ने खुले दिल से सराहा। इसके साथ ही, मंच पर पेशेवर गायकों ने भी अपनी उपस्थिति से समां बांध दिया। गायक रवि, सतिंदर, राजीव और जैसल ने अपने सुरों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके गीतों में क्षेत्रीय लोकगीतों से लेकर आधुनिक मेलोडी तक सब कुछ शामिल था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।