सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Video ›   Himachal Pradesh ›   Una News ›   Una district administration strict in matters of students coming to school on scooty-bike know what DC said

Una: स्कूटी-बाइक से स्कूल आने वाले विद्यार्थियों के मामलों में ऊना जिला प्रशासन सख्त, जानें क्या बोले डीसी

Ankesh Dogra अंकेश डोगरा
Updated Fri, 31 Oct 2025 05:07 PM IST
Una district administration strict in matters of students coming to school on scooty-bike know what DC said
उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने स्कूली विद्यार्थियों द्वारा स्कूटी या बाइक चलाकर स्कूल आने के मामलों पर गंभीर संज्ञान लेते हुए इस प्रवृत्ति पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक स्कूल को इस संबंध में स्पष्ट हिदायतें जारी करें। उन्होंने कहा कि किसी भी रैंडम निरीक्षण में यदि स्कूल में किसी छात्र या छात्रा की स्कूटी-बाइक खड़ी मिली, तो संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य की जवाबदेही तय की जाएगी। वे शुक्रवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित यादव, सभी एसडीएम, पुलिस, लोक निर्माण और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। डीसी ने एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्कूलों के आसपास आने-जाने के समय पर विशेष निगरानी रखें। यदि कोई अधिकारी स्कूटी-बाइक चलाते नाबालिग बच्चों को देखे, तो तुरंत कार्रवाई करें और स्कूल प्रिंसिपल एवं अभिभावकों को इसमें शामिल करें। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करें। हर माह जिले के सभी स्कूलों में सड़क सुरक्षा से संबंधित कोई न कोई जागरूकता गतिविधि अवश्य आयोजित की जाए, और अभिभावकों को भी इस दिशा में जागरूक करने के प्रयास किए जाएं। विभाग जागरूकता गतिविधियों की रिपोर्ट नियमित टर्नपर डीसी ऑफिस को सौंपे। बैठक में उपायुक्त ने आरटीओ को निर्देश दिए कि स्कूली बसों और वाहनों को फिटनेस प्रमाणपत्र जारी करते समय पूरी जांच-पड़ताल कर ही प्रमाणपत्र दें। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई या कोताही न बरती जाए। उपायुक्त ने जिले में दुर्घटना संभावित स्थलों और ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर उनका शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संवेदनशील गगरेट और अंब उपमंडलों में विशेष ध्यान देने को कहा। इस संबंध में एनएच के अधिकारियों, पुलिस और संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि वे गगरेट और अंब क्षेत्र में बन्ने दी हट्टी, दौलतपुर चौक, बडूही और अन्य संवेदनशील स्थानों का संयुक्त निरीक्षण करें और आवश्यक सुधार कार्य, सड़क संकेतक एवं रंबल स्ट्रिप लगवाएं। उपायुक्त ने मैहतपुर क्षेत्र में भी आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग लगाने और सुरक्षा प्रबंध सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। साथ ही, सड़क के समीप स्थित स्कूलों के पास विशेष सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग लगाने का भी निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन ऊना ने सड़क हादसों में घायल व्यक्तियों की सहायता करने वाले संवेदनशील नागरिकों को सम्मानित करने की पहल की है। ऐसे नेक मददगारों को जिला प्रशासन की ओर से 25 हजार रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। यह राशि केंद्र सरकार की गुड सेमैरिटन योजना के तहत मिलने वाले 25 हजार रुपये के अतिरिक्त होगी। उपायुक्त ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य लोगों को जरूरतमंदों की समय पर मदद के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने सभी उपमंडलाधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों को चिन्हित कर प्रोत्साहन एवं सम्मान के लिए प्रस्ताव भेजें। उन्होंने कहा कि सड़कों को सुरक्षित, अतिक्रमण मुक्त और यातायात को जोखिम रहित बनाने के लिए सभी विभाग समन्वित प्रयास करें। दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पूर्व सुधारात्मक कदम उठाए जाएं और यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अवैध रेहड़ी-फड़ी और अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ऊना जिला में सड़क सुरक्षा कानूनों को सख्ती से लागू करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ओवर स्पीड और लापरवाही से ओवरटेक दुर्घटना का बड़ा कारण बनते हैं। ऐसा करने वालों से कड़ाई से निपटें। वहीं, पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने जिले में हाल में हुई सड़क दुर्घटनाओं का ब्योरा साझा करते उच्च जोखिम वाले स्थानों के सुधार पर विशेष बल देने पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग यातायात नियमों के पालन सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में एसडीएम अंब सचिन शर्मा, एसडीएम ऊना अभिषेक मित्तल, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया व सुरेंद्र शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता के.एस. ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Recommended

Damoh News: तकनीकी खराबी से रात एक बजे बज उठा एटीएम का सायरन, लोगों में मचा हड़कंप, पुलिस को दी सूचना

31 Oct 2025

उन्नाव: नाबालिग से छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

31 Oct 2025

लौह पुरुष को नमन: मेरठ में शारदा रोड स्थित सरदार पटेल म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में प्रतिमा पर माल्यार्पण

31 Oct 2025

बागेश्वर में धूमधाम से मना खाटूश्याम जन्मोत्सव, पहली बार हुआ श्याम संकीर्तन का आयोजन

31 Oct 2025

ऊधमसिंह नगर में धूमधाम से मनाई गई सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती, रन फॉर यूनिटी में दौड़े युवा

विज्ञापन

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम आयोजित

31 Oct 2025

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर नोएडा स्टेडियम में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन

31 Oct 2025
विज्ञापन

VIDEO: सुबह से ही छाये रहे काले बादल, आज भी हो सकती है बूंदाबांदी

31 Oct 2025

बुधान स्कूल में मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस, विद्यार्थियों को दिलाई शपथ

31 Oct 2025

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहड़ा में स्वयंसेवियों ने बाबा बालकनाथ मंदिर रौनखर में किया श्रमदान

31 Oct 2025

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में रन फॉर यूनिटी में दिखा युवाओं में उत्साह

31 Oct 2025

हिसार में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर युवाओं से लेकर खिलाड़ियों ने लगाई दौड़

31 Oct 2025

कांग्रेस नेता डॉ. राजकुमार ने पीएम पर कसा तंज

31 Oct 2025

फगवाड़ा की जेसीटी मिल में हंगामा

VIDEO: रन फॉर यूनिटी में दिखी काकोरी की एकजुटता, छात्रों ने दी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि

31 Oct 2025

VIDEO: सरोजनी नगर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन, 150वीं जयंती पर सरदार पटेल को किया याद

31 Oct 2025

कानपुर: सैनिक नगर पानी की टंकी की सप्लाई 13 साल में 200 से अधिक बार लीकेज

31 Oct 2025

कानपुर में जाजमऊ पुलिस ने रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन किया

31 Oct 2025

कानपुर: सजेती थाना क्षेत्र के कोरिया में रन फॉर यूनिटी का आयोजन

31 Oct 2025

Bijnor: धामपुर चीनी में मिल में आयकर की छापेमारी जारी, 52 घंटे से जांच में जुटे अधिकारी

31 Oct 2025

Video: अंब में राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन

31 Oct 2025

Video: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर भाजपा ने शिमला में किया रन फॉर यूनिटी का आयोजन

31 Oct 2025

VIDEO: गुडंबा में पुलिस की ओर से कुर्सी रोड पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन

31 Oct 2025

VIDEO: सरदार पटेल की 150वीं जयंती: पुलिसकर्मियों व छात्र-छात्राओं ने लगाई दौड़

31 Oct 2025

हाथरस के सादाबाद में गांधी मार्केट के पीछे बांस मंडी स्थित इलेक्ट्रिक सामान की दुकान में लगी भीषण आग

31 Oct 2025

नारनौल में राष्ट्रीय एकता दिवस पर दौड़े सैकड़ों युवा

VIDEO: सरदार पटेल की 150वीं जयंती, मोहनलालगंज में रन फॉर यूनिटी का आयोजन

31 Oct 2025

VIDEO: रामकृष्ण मठ की 26वीं वर्षगांठ पर जगद्धत्री पूजा और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

31 Oct 2025

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ऊना में रन फॉर यूनिटी का आयोजन

31 Oct 2025

बठिंडा में दो इलेक्ट्रिक गाड़ियां हादसे का शिकार

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed