Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
VIDEO : Block Congress in Una celebrated the 80th birth anniversary of former Prime Minister Rajiv Gandhi
{"_id":"66c46d9d0b9a06c847014125","slug":"video-block-congress-in-una-celebrated-the-80th-birth-anniversary-of-former-prime-minister-rajiv-gandhi","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सतपाल रायजादा बोले- अनुराग ठाकुर जान लें गांधी परिवार सहित हर कांग्रेसी की जाति त्याग और बलिदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सतपाल रायजादा बोले- अनुराग ठाकुर जान लें गांधी परिवार सहित हर कांग्रेसी की जाति त्याग और बलिदान
ब्लॉक कांग्रेस ऊना की ओर से संतोषगढ़ स्थित निजी पैलेस में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 80वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सतपाल रायजादा ने मुख्य रूप से शिरकत की। श्रद्धांजलि समारोह में सभी ने मिलकर राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र सहोड़ ने की। सतपाल रायजादा ने कहा कि गांधी परिवार ने देश की आजादी से लेकर देश के विकास तक अनेक योगदान दिए हैं। इस परिवार के बलिदानों के चलते देश को आजादी मिली है। आज देश जब विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की लाइन में खड़ा है, तो उसमें भी गांधी परिवार का ही मुख्य योगदान रहा है। लेकिन ऐसे सांसद हैं जोकि गांधी परिवार की जाति पूछ रहे हैं बजाए कि संसद में वह हिमाचल प्रदेश के हितों की आवाज उठाएं। वह आपदा के बारे संसद में बात नहीं रखते। बल्कि राहुल गांधी की जाति तो यह है उनके परिवार ने इस देश के लिए बलिदान दे दिया। त्याग और बलिदान ही उनकी जाति है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव जयंती पर प्रण करते हैं। कांग्रेस विचारधारा को आगे लेकर जाएंगे। सतपाल रायजादा ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर जान लें कि कांग्रेस जाति पाती की राजनीति में विश्वास नहीं रखती। गांधी परिवार का त्याग और बलिदान ही उनकी असल जाति है। जबकि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए इस परिवार ने अपने प्राणों तक की आहुति दे दी। यही कांग्रेस और हम सभी जुड़े नेताओं की जाति पहचान है। इस अवसर पर संतोषगढ़ शहरी इकाई के अध्यक्ष मुकेश पुरी, महिला ब्लॉक अध्यक्ष सीमा शर्मा, संजीव कंवर, बीडीसी चेयरमैन यशपाल सिंह, राजिंद्र, मिंटू, बंटी सैनी, भूषण, राम मुर्ति सैनी, गुरदेव, आशु पुरी, गुरजीत मान, सोनिया राणा, वरुण पुरी, बोध राज, अनिल, रविश ठाकुर, रमेश, अभिनव कुमार, रिपन सहोता, प्रिंस मक्कड़, कर्ण शर्मा, रजनीश सहित अन्य उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।