ये तस्वीर उस बहन की है, जिसका भाई लगभग एक साल से जेल में बंद है। आज राखी थी तो ये जेल में अपने भाई से मिलने और उसे राखी बांधने के लिए आई। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर खड़ी इस बहन से हमने सवाल किया कि आप कौन हैं और कहां से आई हैं और जेल में आपके कौन बंद हैं। बस इतना ही पूछना था कि ये बहन अपने भाई का नाम लेकर अपने आंसू नहीं रोक पाई और कहा कि वो अपने भाई से इस बार वचन लेगी कि अब ऐसा कोई काम वह दोबारा नहीं करेगा कि उसे कभी जेल में आना पड़े। राजगढ़ जिला मुख्यालय स्थित जिला जेल में सोमवार को रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में जेल में बंद बंदियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई, जिसमें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए पहुंचने वाली बहनों को उनके भाइयों के सामने प्रत्यक्ष रूप से बैठाया गया। वहीं, अपने भाई से मिलने के लिए आई एक बहन भावुक होती हुई नज़र आई।
Next Article
Followed