मध्यप्रदेश के खरगोन नगर में रक्षा बंधन के त्यौहार पर भगवान गणेश को सबसे बड़ी राखी एक बहन ने बांधी है। शहर के प्राचीन और ऐतिहासिक सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में यह राखी बांधी गई है जिसे खरगोन शहर के बृज विहार कॉलोनी की रहने वाली एक युवती ने बांधा है । बता दें कि, खरगोन में रक्षाबंधन पर सबसे पहले कुंदा तट स्थित भगवान गणेश जी को राखी बांधने की परम्परा है। यहां खुद को बहन मानकर युवती और महिलाएं भगवान को रक्षा बंधन पर राखी बांधती हैं, और उसके बाद भगवान से अपनी और अपने परिवार की रक्षा के लिए आशीर्वाद मांगती हैं।
खरगोन शहर की बृज विहार कॉलोनी की एक युवती पलक भालसे ने रक्षा बंधन पर्व पर कुछ ऐसा किया जो पूरा दिन शहर में चर्चा का विषय बन गया। दर असल पलक ने 3 बॉय 3 साइज की 9 फीट लंबी राखी बनाई, जिसमें भगवान सिद्धि विनायक सहित अष्ट विनायक गणेश भगवान की मूर्ति बनाई गई है। इसे पलक ने तीन दिन तक कडी मेहनत कर करीब 3100 रुपये के खर्च में बनाया है, जोकि बनने के बाद बड़ी ही आकर्षक राखी दिख रही थी। इस राखी का निर्माण करने वाली युवती पलक का कहना था कि ये सबसे बडी राखी बनी है। खरगोन के सिद्धी विनायक सहित महाराष्ट्र के अष्ट विनायक गणेश भगवान की मूर्ति राखी में लगी हुई है। खरगोन में भगवान गणेश को राखी बांधने के बाद ही राखी के पर्व की शुरुआत होती है। वहीं पलक ने बताया कि उन्होंने भगवान गणेश को सभी की रक्षा और सुरक्षा के साथ ही सुख समृद्धि के लिए राखी बांधी है।
भगवान गणेश को बांधी गयी खरगोन की सबसे बड़ी राखी