Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: CM Nitish Kumar makes a big announcement in Bihar, unemployed youth benefit | AmarUjala |
{"_id":"68cbd5ef49d826c1ab0543e1","slug":"bihar-election-2025-cm-nitish-kumar-makes-a-big-announcement-in-bihar-unemployed-youth-benefit-amarujala-2025-09-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Chunav 2025: Bihar में CM Nitish का बड़ा एलान, बेरोजगार युवाओं की हुई चांदी | AmarUjala |","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Chunav 2025: Bihar में CM Nitish का बड़ा एलान, बेरोजगार युवाओं की हुई चांदी | AmarUjala |
वीडियो डेस्क, अमर उजाला Published by: तन्मय बरनवाल Updated Thu, 18 Sep 2025 03:20 PM IST
Link Copied
बिहार में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले सरकार फुल एक्शन मोड में है चाहे पीएम मोदी के दौरे पर राज्य को विकास परियोजनाओं की सौगात देना हो या फिर बड़े एलान अब सीएम नीतीश ने भी बड़े ऐलान कीये है। चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं। सीएम नीतीश कुमार लगातार जनता को लुभाने की कोशिश में लगे हैं। टीचर, रसोईयों, बीएलओ समेत कई विभागों में तैनात कर्मचारियों का वेतन बढ़ाकर सीएम नीतीश पहले ही सरकार वर्ग को लुभा चुके हैं। इस बार सीएम ने बेरोजगार युवाओं के लिए योजना निकाली। उन्होंने बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम नीतीश कुमार ने हर महीने बेरोजगार युवा और युवतियों को 1 हजार रुपये देने का वादा किया है। हर युवा को अधिकतम 2 साल तक इसका लाभ मिल सकेगा। चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार का यह बड़ा कदम माना जा रहा है।
सीएम ने एक्स पर लिखते हुए जानकारी दी कि इंटर पास युवक, युवतियों को पहले से दी जा रही स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ अब कला, विज्ञान एवं वाणिज्य उत्तीर्ण स्नातक बेरोजगार युवक, युवतियों को भी दिए जाने का निर्णय लिया गया है। 20 से 25 साल के स्नातक पास युवक, युवतियां जो कहीं अध्ययनरत नहीं हैं। साथ ही नौकरी, रोजगार हेतु प्रयास कर रहे हैं। उनका कोई स्वरोजगार नहीं है अथवा सरकारी, निजी, गैर सरकारी नियोजन प्राप्त नहीं है। उन्हें 1000 रूपए प्रतिमाह की दर से अधिकतम 2 वर्षों तक मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता का भुगतान किया जाएगा। 20-25 आयु वर्ग के वैसे स्नातक उत्तीर्ण युवक/युवतियां जो कहीं अध्ययनरत नहीं हैं तथा नौकरी/रोजगार के लिए प्रयास कर रहे हैं, उनका कोई स्वरोजगार नहीं है अथवा सरकारी, निजी, गैर सरकारी नियोजन प्राप्त नहीं है, को भी 1000 रुपए प्रतिमाह की दर से अधिकतम दो वर्षों तक मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता का भुगतान किया जाएगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और पढ़ाई के दौरान आर्थिक सहारा देना है। उन्होंने कहा कि जब तक युवा आत्मनिर्भर नहीं बनेंगे, तब तक वे अपनी तैयारी पर फोकस नहीं कर पाएंगे। इसी सोच के तहत पहले से चल रही मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का विस्तार किया गया है। नीतीश कुमार के ऐलान को वैसे को चुनावी रेवड़ियां बताए जाने की चर्चा है। लेकिन नीतीश ने इसे भविष्य सुरक्षित करने का माध्यम माना है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस सहायता भत्ता का उपयोग युवक, युवतियां आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों में करेंगे, इससे उनका भविष्य सुरक्षित हो सकेगा।यहां के शिक्षित युवा आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजगारोन्मुखी बनें और देश एवं राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। बता दे की बिहार विधानसभा चुनाव में युवा वोटर सबसे अधिक हैं और जीत हार में उनकी बड़ी भूमिका होने वाली है. सभी दलों की युवा वोटर पर नजर है और इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवा वोटर को खुश करने में लगे हैं. पहले एक करोड़ नौकरी रोजगार देने का वादा किया है और उसके बाद एक के बाद एक कई बड़े फैसले युवाओं को लेकर ले रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।