मेरठ में छतरी पीर से लकर जली कोठी तक करीब 800 मीटर तक दोनों तरफ लगा ये है चोर बाजार। यहां ब्रांडेड घड़िया, कपड़े, शूज और बिजली का सामान मिलता हैं। इस बाजार में लोग बकायदा बोली लगाते हैं। ये चोर बाजार तड़के सुबह पांच बजे से नौ बजे तक लगता है। हजारों लोग इस चोर बाजार से खरीददारी भी करते हैं।
Next Article
Followed