Hindi News
›
Video
›
India News
›
Cyclone Shakti: Winds are blowing at a speed of 100 km per hour, will become stronger, NDRF-SDRF deployed.
{"_id":"68e2122b234690d9dd03ed13","slug":"cyclone-shakti-winds-are-blowing-at-a-speed-of-100-km-per-hour-will-become-stronger-ndrf-sdrf-deployed-2025-10-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Cyclone Shakti: 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, और होगी तेज, NDRF-SDRF तैनात।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Cyclone Shakti: 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, और होगी तेज, NDRF-SDRF तैनात।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sun, 05 Oct 2025 12:07 PM IST
मानसून के बाद अरब सागर में उठा सीजन का पहला चक्रवात शक्ति समुद्र में उथल-पुथल मचा रहा है। समुद्र को मथ रहे इस चक्रवात में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जो और तेज हो सकती हैं। यह ओमान और पाकिस्तान को ओर बढ़ रहा है और इसके भारत के तट से टकराने की संभावना कम है। इसके बावजूद इसके प्रभाव से महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है, जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तरी बंगाल के जिलों में रेड अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि पश्चिमी झारखंड और दक्षिण बिहार, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ के आसपास के इलाकों में निम्न दाब क्षेत्र बना है। इसके प्रभाव से पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, कूच बिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में सोमवार सुबह तक भारी बारिश होने की संभावना है और रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, दक्षिण बंगाल के मुर्शिदाबाद, बीरभूम और नादिया जिलों में भी भारी बारिश का अनुमान है।
हिमाचल में आज-कल बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम फिर करवट लेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने रविवार को बारिश और ओलावृष्टि का यलो तथा सोमवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य में 8 अक्तूबर तक लगातार बारिश होने का पूर्वानुमान है। कुछ स्थानों पर गरज के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और ओलावृष्टि होने की संभावना है। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है।
गुजरात के छह जिलों में बारिश के आसार
आईएमडी ने कहा कि चक्रवात शक्ति के सोमवार सुबह गुजरात की तरफ मुड़ने और पूर्व-उत्तर-पूर्व की दिशा में बढ़ने और इसके कमजोर पड़ने की संभावना है। लेकिन इसके प्रभाव से समुद्र में ऊंची लहरे उठेंगी। 8 अक्तूबर को गुजरात के द्वारका, जामनगर, पोरबंदर, सूरत, नवसारी और वलसाड जिलों में मध्यम से भारी बारिश भी हो सकती है। मछुआरों को अगले 5 दिनों तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।आईएमडी ने चक्रवाती तूफान के प्रभाव से महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में 7 अक्तूबर तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों में कुछ जगहों पर 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं जो बढ़कर 65 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती हैं। उत्तरी महाराष्ट्र तट पर 5 अक्तूबर तक समुद्र में उथल-पुथल रहने की संभावना है। राज्य सरकार ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रखा है।
मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह
मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि चक्रवात शक्ति अब एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है। यह धीरे-धीरे अरब सागर में पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है। पिछले कुछ घंटों के दौरान यह 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ा। फिलहाल यह गुजरात के द्वारका से लगभग 420 किमी पश्चिम, नलिया से 470 किमी पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम और पाकिस्तान के कराची से 420 किमी दक्षिण-पश्चिम और ओमान के मसिराह से 600 कमी पूर्व-उत्तर-पूर्व में केंद्रित है। आईएमडी ने कहा कि चक्रवाती तूफान के पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ने और रविवार तक उत्तर-पश्चिम और समीपवर्ती पश्चिम-मध्य अरब सागर तक पहुंचने की संभावना है। विभाग ने यह भी कहा कि शक्ति सोमवार सुबह से पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा तथा धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा।
बिहार में मूसलाधार बारिश, नौ की मौत
मानसून अपनी वापसी में पूर्वी और दक्षिणी भारत में कोहराम मचाए हुए है। बिहार में पिछले दो दिनों के दौरान हुई मूसलाधार बारिश के बीच बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सबसे ज्यादा तीन मौतें जहानाबाद में दर्ज की गईं। बेतिया में दो लोगों की मौत हुई, जबकि नालंदा, खगड़िया, किशनगंज और गोपालगंज में एक-एक व्यक्ति की मौत की सूचना है। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।