Hindi News
›
Video
›
India News
›
Delhi Lajpat Nagar Murder: Accused Mukesh committed another crime after the murder, two motives behind the mur
{"_id":"6868dde4b4c4867ca00b7800","slug":"delhi-lajpat-nagar-murder-accused-mukesh-committed-another-crime-after-the-murder-two-motives-behind-the-mur-2025-07-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Delhi Lajpat Nagar Murder: आरोपी मुकेश ने हत्या के बाद एक और जुर्म किया, हत्या के पीछे दो मोटिव।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Delhi Lajpat Nagar Murder: आरोपी मुकेश ने हत्या के बाद एक और जुर्म किया, हत्या के पीछे दो मोटिव।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sat, 05 Jul 2025 01:40 PM IST
मां-बेटी की हत्या के आरोपी मुकेश को पैसे की बहुत जरूरत थी। बताया जा रहा है कि उसे कई महीने पहले मुकेश की किडनी में पथरी हो गई थी। इस कारण वह बीमार रहता था। उसे पैसे की बहुत तंगी होने लगी थी। वह अपने दोस्तों से पैसे मांगता रहता था। वारदात वाले दिन भी उसने अपने कई दोस्तों से पैसे मांगे थे। उसे शादी करने के लिए पैसे की भी जरूरत थी।पहले की तंगी से वह हमेशा परेशान रहता था। ऐसे समय में रुचिका ने उसे डांट कर उसकी बेइज्जती कर दी थी। ऐसे में उसके दिमाग में रुचिका की हत्या करने की बात आई। उसने सोचा कि रुचिका की हत्या करने कर वह अपनी बेइज्जती का बदला भी ले लेगा और वह घर से कुछ पैसे व गहने चुरा लेगा। रुचिका व कृष की हत्या करने के बाद वह घर से करीब 43 हजार रुपये व गहने ले गया था।
43 हजार रुपयों में एक पांच-पांच सौ के नोटों की गड्डी थी और एक दस के नोटों की गड्डी थी।पहले की तंगी से वह हमेशा परेशान रहता था। ऐसे समय में रुचिका ने उसे डांट कर उसकी बेइज्जती कर दी थी। ऐसे में उसके दिमाग में रुचिका की हत्या करने की बात आई। उसने सोचा कि रुचिका की हत्या करने कर वह अपनी बेइज्जती का बदला भी ले लेगा और वह घर से कुछ पैसे व गहने चुरा लेगा। रुचिका व कृष की हत्या करने के बाद वह घर से करीब 43 हजार रुपये व गहने ले गया था। 43 हजार रुपयों में एक पांच-पांच सौ के नोटों की गड्डी थी और एक दस के नोटों की गड्डी थी।
गहनों में कान की सोने की बाली, सोने का हार, मंगलसूत्र, अंगूठी व एक सोने की चूड़ी है। पुलिस ने आरोपी के बैग से गहने व नकदी बरामद कर ली है। हालांकि पुलिस आरोपी के मोबाइल व वारदात के समय पहने कपड़ों को बरामद नहीं कर पाई है। पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है। ऐसे में उसकी निशानदेही पर मोबाइल व कपड़े बरामद करने का प्रयास करेगी।आरोपी नौकर मुकेश ने जिस तरह से रुचिका की हत्या की उससे सुनकर पुलिसवालों के रोंगटे खड़े गए। आरोपी ने रुचिका की गर्दन को घूमा-घूमा कर चारों तरफ से काटा था। उसने बड़े वाले पेने चाकू से रुचिका की गर्दन को 80 फीसदी से ज्यादा काट दिया था। गर्दन में सिर्फ हड्डी बची थी जो कटी नहीं थी। गर्दन के चारों तरफ का मांस काट दिया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।