Hindi News
›
Video
›
India News
›
DUSU Elections Result 2025: Kanhaiya Kumar furious over DUSU elections, targets the government
{"_id":"68cda47fbd63f2f8210d51aa","slug":"dusu-elections-result-2025-kanhaiya-kumar-furious-over-dusu-elections-targets-the-government-2025-09-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"DUSU Elections Result 2025: DUSU चुनाव पर भड़के कन्हैया कुमार, सरकार पर साधा निशाना","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
DUSU Elections Result 2025: DUSU चुनाव पर भड़के कन्हैया कुमार, सरकार पर साधा निशाना
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 20 Sep 2025 12:14 AM IST
Link Copied
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार कहते हैं, ".मैं इस चुनाव के संबंध में दो बातें कहना चाहता हूँ। पहली, यह देखा गया है कि ज़्यादातर विश्वविद्यालयों में चुनाव हुए ही नहीं, और जहाँ हुए भी, वहाँ लिंगदोह का बहाना बनाकर छात्रों को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। इतना ही नहीं, विश्वविद्यालय के भीतर छात्र राजनीति को ख़त्म करने की कोशिशें जारी हैं, जबकि प्रशासन, सरकार, पुलिस और पैसे-पावर वाले प्रभावशाली माफियाओं का एक गठबंधन बन गया है.दूसरी बात यह है कि इस मज़बूत गठबंधन के बावजूद, NSUI ने ज़ोरदार तरीक़े से चुनाव लड़ा और सिर्फ़ एक पद पर जीत हासिल की.मैं ABVP और इस गठबंधन को बताना चाहता हूँ कि अगर हम एक भी पद नहीं जीत पाए, तब भी हम उन विश्वविद्यालयों के लिए लड़ेंगे जहाँ चुनाव नहीं हुए
आर्यन मान हरियाणा के बहादुरगढ़ से हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हंसराज कॉलेज से स्नातक किया है। वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय से लाइब्रेरी साइंस के छात्र हैं। उनकी विशेष रुचि खेलों में रही है और फुटबॉल के खिलाड़ी हैं। आर्यन मान ने दिल्ली विश्वविद्यालय में एबीवीपी के फीस वृद्धि के विरोध, बुनियादी ढांचे के विकास आदि को लेकर हुए आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई है।
राहुल झांसला (आयु 24 वर्ष) – बौद्ध अध्ययन में परास्नातक। पिछले दो वर्षों से छात्र मुद्दों के लिए संघर्षरत राहुल ने बेहतर विश्वविद्यालय और खेल संरचना, स्वच्छ छात्रावास व कक्षा व्यवस्था, पीने के स्वच्छ जल की उपलब्धता और महिलाओं के लिए महिला विकास प्रकोष्ठ की स्थापना की मांग की है। उन्हें पूर्वांचल और राजस्थान छात्र समुदाय से व्यापक समर्थन प्राप्त है।
कुणाल चौधरी मूलतः दिल्ली के रहने वाले हैं। पीजीडीएवी कॉलेज से स्नातक किया है। 2023 में पीजीडीएवी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए, अपने कॉलेज बुनियादी ढांचे के विकास के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण लड़ाई लड़ी। वर्तमान में बौद्ध अध्ययन विभाग में परास्नातक के छात्र है। कुणाल चौधरी गत वर्षों से स्टूडेंट एक्टिविज्म में सक्रिय भूमिका निभाते हुए छात्रों की आवाज को मुखरता दी है।
दीपिका झा मूलतः बिहार की रहने वाली है। दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई कॉलेज से स्नातक किया है। वर्तमान में बौद्ध अध्ययन विभाग की छात्रा हैं। दीपिका ने एबीवीपी के प्रकल्प स्टूडेंट्स फॉर सेवा में सक्रिय सहभागिता निभाई है तथा बस्ती की पाठशाला, ऋतुमति अभियान आदि के माध्यम से छात्रों के नेतृत्व में सामाजिक परिवर्तन की गतिविधियों में सक्रिय हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।