Hindi News
›
Video
›
India News
›
IND vs PAK Asia Cup 2025: IFTDA chief furious over India-Pakistan match, made this appeal to PM Modi
{"_id":"68c5d466d415ec7aa90e032b","slug":"ind-vs-pak-asia-cup-2025-iftda-chief-furious-over-india-pakistan-match-made-this-appeal-to-pm-modi-2025-09-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"IND vs PAK Asia Cup 2025 : भारत-पाक मैच पर भड़के IFTDA के चीफ, PM मोदी से की ये अपील","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
IND vs PAK Asia Cup 2025 : भारत-पाक मैच पर भड़के IFTDA के चीफ, PM मोदी से की ये अपील
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 14 Sep 2025 02:00 AM IST
Link Copied
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का महामुकाबला, रविवार को दुबई में होने जा रहा है. इस मैच को लेकर फैंस का जोश आसमान छू रहा है. इस मैच में दोनों टीमें अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन करेंगी. फैंस सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी टीमों को चीयर कर रहे हैं और मैच को लेकर अपनी उम्मीदें और भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. वहीं, राजनीति जगत के लोग भी इस मैच पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एशिया कप 2025 में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन निर्देशक संघ (IFTDA) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने कहा, "कल इस देश के लिए एक काला दिन है। हम इतने असंवेदनशील नहीं हो सकते। हमारे देश के क्रिकेटरों में भी थोड़ी शर्म होनी चाहिए, पैसा ही सब कुछ नहीं है। मैं देश के क्रिकेटरों से कहना चाहता हूं कि आपके सामने जो लोग बोलिंग या बैटिंग करेंगे उनके हाथ खून से रंगे होंगे। यह हिंदुस्तान के बेगुनाह लोगों का खून है. आप इनके साथ खेल कैसे खेल सकते हैं?.पिछले 40 साल से हमारे देश पर लगातार हमले हो रहे हैं और हम बार-बार कहते हैं कि हम उनके(पाकिस्तान) साथ नहीं खेल सकते.जितने भी खिलाड़ी इस मैच को खेलेंगे उन्हें इस बात का एहसास नहीं है.सारे सुरक्षा बल जिन्होंने इस देश के लिए अपनी जान दी है, यह उनका अपमान है.जिन लोगों के परिवार के सदस्य हमले में मारे गए उन्हें आप क्या जवाब देंगे?.अभी भी समय है। मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि यह हमारे देश का बहुत बड़ा अपमान है."
ऐशान्या द्विवेदी ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने कहा था कि हम पाकिस्तान के साथ कोई संबंध नहीं रखेंगे. हम उनके साथ कोई क्रिकेट मैच नहीं खेलेंगे. हम उनकी धरती पर मैच खेलने नहीं जाएंगे और न ही उनके खिलाडि़यों को अपनी धरती पर कदम रखने देंगे. लेकिन बीबीसीआई ने इसका भी रास्ता निकाल लिया.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।