Hindi News
›
Video
›
India News
›
Kupwara Encounter: Security forces demolished terrorist hideout in Kupwara
{"_id":"68988da37aa5cfa30a073625","slug":"kupwara-encounter-security-forces-demolished-terrorist-hideout-in-kupwara-2025-08-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kupwara Encounter: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Kupwara Encounter: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Sun, 10 Aug 2025 05:46 PM IST
भारतीय सेना की 2 राजपूत इकाई ने शनिवार को सुबह हंदवाड़ा पुलिस के साथ मिलकर हफरुदा के पास द्रुद के घने जंगल में तलाशी अभियान चलाया। संयुक्त सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का पता लगाया और एक रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) लॉन्चर, एके-47 और पिस्तौल की गोलियों के साथ विभिन्न खाद्य सामग्री बरामद की। सूत्रों ने बताया कि इस सफल अभियान ने क्षेत्र में शांति भंग करने के प्रयासों को विफल कर दिया। उन्होंने इस सफलता का श्रेय आतंकवादी गतिविधियों का मुकाबला करने में सुरक्षा बलों के अथक प्रयासों को दिया।
हंदवाड़ा में घने जंगल के अंदर बनाया गया था आतंकी ठिकाने से रॉकेट लॉन्चर भी मिला। इस अभियान में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने क्षेत्र की सुरक्षा और इसके निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अपने संकल्प की पुष्टि की।
आपको बता दें कि किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। दुल क्षेत्र में सेना के जवानों ने आतंकियों को घेर रखा है। इलाके में गोलीबारी की आवाज सुनाई दे रही है। भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने बताया, 'भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के दुल इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। गोलीबारी जारी है।'
वहीं, जम्मू-कश्मीर में सबसे लंबे आतंकवाद विरोधी अभियानों में से एक - दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में जारी ऑपरेशन अखल में शनिवार को नौवें दिन भी गोलीबारी जारी रही। लेकिन इस बीच जिले में ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों के साथ रात भर चली मुठभेड़ में सेना के दो जवान बलिदान हो गए और दो अन्य घायल हो गए। बता दें कि सुरक्षाबल ज़िले के अखल जंगल क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों से लड़ाई जारी रखे हुए हैं। और वरिष्ठ पुलिस और सेना के अधिकारी चौबीसों घंटे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।
कश्मीर घाटी में सेना की कमान संभालने वाली चिनार कोर ने सेना के दो जवानों के बलिदान होने की पुष्टि की थी। चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में मुठभेड़ में बलिदान हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि अभियान अब भी जारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।