{"_id":"68981dff34f73fdef90262b6","slug":"pakistan-defense-minister-reaction-on-iaf-operation-sindoor-2025-08-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Operation Sindoor: IAF के दावे पर बौखलाया पाकिस्तान, फिर खोला झूठ का पिटारा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Operation Sindoor: IAF के दावे पर बौखलाया पाकिस्तान, फिर खोला झूठ का पिटारा
वीडियो डेस्क/ अमर उजाला डॉट कॉम Published by: पल्लवी कश्यप Updated Sun, 10 Aug 2025 09:50 AM IST
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने शनिवार को बड़ा खुलासा किया। जैसे ही ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सच्चाई सामने आई पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोशल मीडिया कहा कि भारत ने पाकिस्तान का कोई भी सैन्य विमान नहीं गिराया। हालांकि इन सबके बीच सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान की नैरेटिव मैनेजमेंट प्रणाली के बारे में बता की। उन्होंने पाकिस्तान के दुष्प्रचार की पोल खोली और तंज भी कसा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जीत दिमाग में ही होती है। इसलिए 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान अपने नागरिकों को यह विश्वास दिलाने में जुटा रहा कि कि हालिया संघर्ष में उसकी जीत हुई है। जनरल द्विवेदी ने 4 अगस्त को आईआईटी मद्रास में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इसी तरह आप घरेलू आबादी, विरोधी की आबादी और तटस्थ आबादी को प्रभावित करते हैं। सेना प्रमुख ने भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना की दो महिला अधिकारियों की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस की ओर इशारा करते हुए कहा कि रणनीतिक संदेश सरल था, लेकिन दुनिया भर में इसका असर देखा गया। सेना प्रमुख ने कहा, 'दुनिया भर में जिस लोगो (चिह्न) को देखा जा रहा है, वह एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एनसीओ ने तैयार किया था। जब हम ऑपरेशन कर रहे थे, तो हम इन चीजों पर भी काम कर रहे थे, क्योंकि नैरेटिव मैनेजमेंट सिस्टम महत्वपूर्ण है। इसमें बहुत समय और बहुत मेहनत लगी।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।