{"_id":"6894cd82b1099cfaeb0c837f","slug":"firing-at-kapil-sharma-kaps-cafe-in-canada-2025-08-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Firing At Kapil Sharma Kaps Cafe In Canada: कनाडा में कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे’ पर फिर हुई फायरिंग","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Firing At Kapil Sharma Kaps Cafe In Canada: कनाडा में कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे’ पर फिर हुई फायरिंग
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सुरेश शाह Updated Thu, 07 Aug 2025 09:30 PM IST
Firing At Kapil Sharma Kaps Cafe In Canada: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित ‘कैप्स कैफे’ पर एक महीने के अंदर दूसरी बार फायरिंग हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली है, जो खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताता है। गोल्डी ने यह दावा एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है। पुलिस इस मामले की जांच पर जुट गई है। हालांकि, अभी तक हमले में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।।
गोल्डी ढिल्लों के नाम से एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें गैंगस्टर ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस पोस्ट में लिखा हुआ है, “जय श्री राम। सत श्री अकाल, सभी भाइयों को राम राम। सरे स्थित कपिल शर्मा के कैप्स कैफे में आज हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े गोल्डी ढिल्लों ने ली है। हमने उसे फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया, इसलिए हमें कार्रवाई करनी पड़ी। अगर वह अब भी जवाब नहीं देता है, तो हम जल्द ही मुंबई में अगली कार्रवाई करेंगे।” दूसरी बार हुए इस हमले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स गोलियां चलाता नजर आ रहा है।
बता दें कि इससे पहले पिछले महीने की 10 जुलाई को भी कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर फायरिंग हुई थी। इसका वीडियो भी सामने आ गया था। हमलावर ने कार से पिस्टल निकाली और तड़ातड़ 10 से 12 राउंड फायर किए। पिछली बार हुई फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी। हरजीत सिंह लड्डी एनआईए की मोस्ट वांटेड आतंकवादी की लिस्ट में शामिल है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है। लड्डी ने कपिल शर्मा के किसी पुराने बयान को लेकर इस हमले को अंजाम देने की बात कही थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।