Hindi News
›
Video
›
India News
›
Pakistan Army Chief Asim Munir Visits USA: Why is Munir going to meet Trump for the second time in two months?
{"_id":"68946e05735d4492cd0c551a","slug":"pakistan-army-chief-asim-munir-visits-usa-why-is-munir-going-to-meet-trump-for-the-second-time-in-two-months-2025-08-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Pakistan Army Chief Asim Munir Visits USA: दो महीने में दूसरी बार ट्रंप से मिलने क्यों जा रहे मुनीर?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Pakistan Army Chief Asim Munir Visits USA: दो महीने में दूसरी बार ट्रंप से मिलने क्यों जा रहे मुनीर?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Thu, 07 Aug 2025 02:42 PM IST
6 एक तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के खिलाफ टैरिफ वॉर छेड़ रखी है तो वहीं दूसरी तरफ उनका पाकिस्तान प्रेम परवान चढ़ता दिख रहा है। पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसीम मुनीर दो महीने में दूसरी बार अमेरिका का दौरा करने जा रहे हैं। इससे पहले मुनीर ने जून में अमेरिका का दौरा किया था। असीम मुनीर के बाद पाकिस्तान के वायु सेना प्रमुख जहीर अहमद बाबर सिद्धू ने भी अमेरिका का दौरा किया था। इस वजह से अमेरिका जा रहे मुनीर...जनरल असीम मुनीर यूएस सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के कमांडर जनरल माइकल ई कुरिल्ला के विदाई समारोह में भाग लेने के लिए अमेरिका की यात्रा करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि कुरिल्ला का विदाई समारोह फ्लोरिडा के टैम्पा स्थित CENTCOM मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा। CENTCOM के कमांडर जनरल माइकल ई कुरिल्ला ने जुलाई के अंत में पाकिस्तान की यात्रा की थी।
पाकिस्तान समर्थक हैं कुरिल्ला?
अमेरिकी CENTCOM के कमांडर जनरल कुरिल्ला का पाकिस्तान के प्रति गहरा लगाव रहा है और उन्होंने आतंकवाद, खासकर इस्लामिक स्टेट - खुरासान (ISIS-K) के खिलाफ लड़ाई में इस्लामाबाद की भूमिका की अक्सर सराहना की है। हालांकि, कुरिल्ला ने तर्क दिया है कि अमेरिका को भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ अच्छे संबंध रखने की आवश्यकता है। मुनीर की 2 महीने में दूसरी यात्रा
आसीम मुनीर इस साल जून महीने में अमेरिका के दौरे पर गए थे। उन्होंने इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ लंच भी किया था। दोनों की मुलाकात लगभग दो घंटे तक चली थी। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता अन्ना केली ने बताया था कि राष्ट्रपति ट्रंप ने जनरल मुनीर को मिलने के लिए इसलिए बुलाया क्योंकि मुनीर ने ट्रंप को भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध रोकने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार देने की सिफारिश की थी।पाकिस्तान पर मेहरबान ट्रंप....इस बीच यहां यह भी बता दें कि, पाकिस्तान पर मेहरबान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यूक्रेन युद्ध के बाद से रूस से सस्ते दाम पर लगातार कच्चा तेल खरीदने की वजह से ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाया है। भारत पर अमेरिका कुल 50 फीसदी टैरिफ लगा चुका है। इतना ही नहीं अमेरिका ने हाल ही में पाकिस्तान के साथ एक तेल समझौता भी किया है। इस बार मुनीर सेंटकॉम प्रमुख के विदाई समारोह में शामिल होंगे.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर अमेरिकी मध्य कमान (सेंटकॉम) के कमांडर जनरल माइकल ई. कुरिल्ला के विदाई समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले हैं. यह कार्यक्रम फ्लोरिडा के टैम्पा में होगा, जहां सैटकॉम का हेड क्वार्टर है.पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर का ये अमेरिका दौरा कई मायनों में खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में अमेरिका ने भारत पर अतिरिक्त टैरिफ का ऐलान किया है. इसके साथ ही पाकिस्तान में तेल भंडार केंद्र बनाने की बात भी कही है. यही कारण है कि ऐसे समय में मुनीर के इस दौरे पर हर किसी की नजर रहने वाली है.पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर इससे पहले जून में अमेरिका पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष और उसे रूकवाने के लिए ट्रंप को धन्यवाद दिया था. इस दौरान मुनीर ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ दो घंटे से ज्यादा बातचीत की थी. इसके अलावा एक साथ लंच भी किया था. यह पहली बार था जब इस बैठक के दौरान कोई भी वरिष्ठ पाकिस्तानी नागरिक अधिकारी मौजूद नहीं था.राष्ट्रपति ट्रंप मुनीर से मुलाकात के बाद कहा था “मैं उन्हें यहाँ इसलिए बुला रहा था क्योंकि मैं उन्हें युद्ध में न पड़ने और उसे समाप्त न करने के लिए धन्यवाद देना चाहता था.” इसके जवाब में, जनरल मुनीर ने कथित तौर पर कहा कि ट्रंप को दो दक्षिण एशियाई पड़ोसियों के बीच “परमाणु युद्ध को टालने” के लिए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित होने के योग्य हैं.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।