दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है। हालांकि एक ही दिन पहले मौसम विभाग ने कहा था कि दिल्ली में अगले कुछ दिन तेज बारिश के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग का कहना था कि हल्की फुहारों से तापमान सामान्य के आसपास या उससे नीचे ही बना रहेगा। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में बिल्कुल भी बारिश नहीं हो रही थी। यहां तक की बीती रात और शनिवार तड़के हल्की बारिश हुई। लेकिन सुबह तेज बारिश होने से कुछ दिनों से बढ़ी उमस कम होने की उम्मीद है। अगर बारिश कुछ देर लगातार होती है तो इससे मौसम फिर से राहत भरा हो जाएगा।
वैसे मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को हल्की बारिश का अनुमान लगाया था। निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर का कुछ दिन पहले अनुमान था कि मानसून ट्रफ फिलहाल बारिश की मुख्य वजह है, लेकिन ब्रेक-इन-मानसून की मौजूदा स्थिति में यह ट्रफ दिल्ली के उत्तर में खिसक गई है, जिससे यहां अच्छी बारिश की संभावना कम हो गई है। ऐसी स्थिति में बारिश पहाड़ी इलाकों तक सीमित हो जाती है।
उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश का सिलसिला जारी है। लखनऊ, सीतापुर समेत कई जिलों में बारिश रुक-रूक कर हुई है जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया है। कई नदियां भी अपने उफान है। रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त को भी प्रदेश में झमाझम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। लखीमपुर खीरी, आगरा, मथुरा, बरेली, महोबा और ललितपुर समेत 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।
9 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश और बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो शनिवार को बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में भारी बारिश होने की संभावना है।