Hindi News
›
Video
›
India News
›
Major accident in this temple of Nagpur, many people trapped in the debris | Amar Ujala | Rescue Operation
{"_id":"6897dc3882479ded8f00013d","slug":"major-accident-in-this-temple-of-nagpur-many-people-trapped-in-the-debris-amar-ujala-rescue-operation-2025-08-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Nagpur के इस मंदिर में बड़ा हादसा, मलबे में फंसे कई लोग | Amar Ujala | Rescue Operation","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Nagpur के इस मंदिर में बड़ा हादसा, मलबे में फंसे कई लोग | Amar Ujala | Rescue Operation
वीडियो डेस्क, अमर उजाला Published by: तन्मय बरनवाल Updated Sun, 10 Aug 2025 05:09 AM IST
महाराष्ट्र के नागपुर में खापरखेड़ा से कोराड़ी मंदिर का एक निर्माणाधीन गेट का हिस्सा अचानक ढह गया। हादसे के समय वहां काम कर रहे कुछ मजदूर मलबे में फंस गए। 17 लोग घायल हैं। मौके पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और पुलिस की टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ जिला कलेक्टर विपिन इटंकर और डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस निकेतन कदम खुद इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। जिला कलेक्टर ने लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील करते हुए कहा कि हादसे में लगभग 15 से ज्यादा मजदूर घायल हुए हैं। एक अधिकारी ने बताया, 'स्लैब गिरने की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। विशेषज्ञ जल्द ही मौके का मुआयना करेंगे ताकि हादसे की वजह का खुलासा हो सके।'वहीं खबरों की मानें तो घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत पर डॉक्टर नजर रखे हुए हैं। इस हादसे ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है और सभी घायलों के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और बचाव कार्य में सहयोग करें। मंदिर के निर्माणाधीन गेट का स्लैब गिरने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही इसकी पूरी जानकारी सामने आएगी। फिलहाल JCB की मदद से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। बता दें कि महाराष्ट्र के कई इलाकों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते अलग-अलग इलाकों से दुर्घटना की खबरें भी सामने आई हैं। नागपुर में भी पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है जिससे कई इलाकों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।