Hindi News
›
Video
›
India News
›
Pooja Pal MLA News: Pooja Pal's expulsion raised the political temperature of the state, attacked PDA!
{"_id":"689f8ef7b88055c46404aac8","slug":"pooja-pal-mla-news-pooja-pal-s-expulsion-raised-the-political-temperature-of-the-state-attacked-pda-2025-08-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Pooja Pal MLA News: पूजा पाल के निष्कासन ने बढ़ाया प्रदेश का सियासी पारा, PDA पर बोला हमला!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Pooja Pal MLA News: पूजा पाल के निष्कासन ने बढ़ाया प्रदेश का सियासी पारा, PDA पर बोला हमला!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 16 Aug 2025 01:18 AM IST
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सिटिंग विधायक पूजा पाल के निष्कासन के बाद प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है। एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी उनके निष्कासन के पीछे अनुशासनहीनता का तर्क दे रही है। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ने पूजा पाल के निष्कासन को लेकर अखिलेश यादव के पीडीए पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं, खुद पूजा पाल ने भी पीडीए पर कई सवाल उठाए हैं।
दरअसल, बीते दिनों उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। पूजा पाल ने सदन के भीतर अपने संबोधन में कहा कि वह सिर्फ 9 दिन की ब्याहता थी, जब उनके पति राजू पाल की हत्या कर दी गई थी। पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ ने उनके छिपे आंसुओं को देखा और उनके पति के हत्यारे माफिया अतीक अहमद को मिट्टी में मिला दिया।
पूजा पाल ने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए यह भी कहा- यूपी में योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति के बाद आज कोई भी माफिया किसी भी महिला की तरफ बुरी नजर से नहीं देख सकता है। इसके लिए वह योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद देती है। पूजा पाल के संबोधन का वीडियो समाजवादी पार्टी के मुख्य अखिलेश यादव तक पहुंचा। पार्टी के नेताओं ने पूजा पाल के योगी आदित्यनाथ के तारीफ की पूरी जानकारी अखिलेश यादव यादव को दी। इसके बाद समाजवादी पार्टी ने पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया। यही नहीं एक पत्र जारी कर पूजा पाल पर अनुशासनहीनता का आरोप भी लगाया गया। इसमें कहा गया कि कई बार समझाने के बाद भी वह पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रही हैं। इसलिए उन्हें पार्टी और पार्टी के सभी पदों से निकाला जा रहा है। इसके साथ ही अखिलेश यादव का यह पत्र यूपी विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना को भी भेजा गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।