Hindi News
›
Video
›
India News
›
Ramdas Athawale ON BMC Election: Before BMC elections, Ramdas Athawale demanded so many seats!
{"_id":"689ba9ca81393517bb025983","slug":"ramdas-athawale-on-bmc-election-before-bmc-elections-ramdas-athawale-demanded-so-many-seats-2025-08-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ramdas Athawale ON BMC Election: BMC चुनाव से पहले रामदास अठावले ने कर दी इतनी सीटों की मांग !","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Ramdas Athawale ON BMC Election: BMC चुनाव से पहले रामदास अठावले ने कर दी इतनी सीटों की मांग !
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Wed, 13 Aug 2025 02:23 AM IST
Link Copied
महाराष्ट्र में बीएमसी और लोकल बॉडी चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले ने भरोसा जताया है कि उनकी पार्टी आगामी चुनाव में पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी. उन्होंने ये भी कहा कि महायुति में उनकी पार्टी की भूमिका और मजबूत होगी. अठावले ने उत्तराखंड लोकल बॉडी चुनाव में अपनी पार्टी की जीत का भी जिक्र किया.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''उत्तराखंड स्थानीय निकाय चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने 14 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है. यह जीत हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और जनता के विश्वास का प्रमाण है. उत्तराखंड में मिली यह सफलता हमें और मज़बूत करती है.''
उन्होंने आगे कहा, ''अब महाराष्ट्र में भी RPI पूरी ताक़त से चुनावी मैदान में उतरेगी. महायुति में हमारी भूमिका और मजबूत होगी और हम वंचित, शोषित और पिछड़े वर्गों को सत्ता में उचित प्रतिनिधित्व दिलाने का काम जारी रखेंगे.'' इससे पहले सात अगस्त को केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने विशेष मतदाता पुनरीक्षण (SIR) के मसले पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था, ''लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एसआईआर पर लगाए गए आरोपों में कोई दम नहीं है. चुनाव आयोग राहुल गांधी को बुला रहा है, लेकिन वो जा नहीं रहे हैं. उनके साथ पूरा विपक्ष सदन की कार्यवाही में बाधा डाल रहा है, जो अच्छी बात नहीं है. उन्हें चुनाव आयोग जाकर अपना पक्ष रखना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है और उसे संवैधानिक अधिकार प्राप्त है. उसका सरकार से कोई संबंध नहीं है. अठावले ने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि राहुल गांधी के आरोपों में कोई तथ्य नहीं है. मतदाता सूची चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र में तैयार की जाती है. उन्हें यह तय करने का अधिकार है कि कौन से दस्तावेज पेश किए जाएं.''
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।