Hindi News
›
Video
›
India News
›
Uttarkashi Cloudburst: Bhagirathi river water level above danger mark, many areas evacuated!
{"_id":"689a76969fe61a628d072189","slug":"uttarkashi-cloudburst-bhagirathi-river-water-level-above-danger-mark-many-areas-evacuated-2025-08-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi Cloudburst: भागीरथी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, कई इलाके खाली कराए गए!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Uttarkashi Cloudburst: भागीरथी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, कई इलाके खाली कराए गए!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Tue, 12 Aug 2025 04:32 AM IST
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जहां उत्तराखंड के कई इलाकों में नदियां उफान पर हैं, वहीं हिमाचल में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड के धराली और हर्षिल जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में स्थिति गंभीर बनी हुई है मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड के धराली और हर्षिल जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में हालात गंभीर हो गए हैं वहीं भारी बारिश के कारण भागीरथी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है औऱ लगातार बढ़ रहा है. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है. वहीं उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्य ने बताया "हमारे पास सिंचाई टीम, यूजेवीएनएल टीम और सेना का एक अलर्ट सिस्टम है, जिसके ज़रिए हमने सबको अलर्ट कर दिया है... जहां भी कोई संभावित ख़तरा होता है, हम उन्हें भी अलर्ट कर देते हैं... अभी कोई अलर्ट नहीं है।"
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद कई प्रकार के प्राकृतिक बदलाव देखने को मिले हैं। एक तरफ खीर गंगा के किनारे का क्षेत्र पूरी तरह से तबाह हो गया है। वहीं, खीर गंगा और तेलगाड से बाढ़ के पानी के साथ बहकर आए मलबे और उखड़े हुए पेड़ों के कारण नदी का प्राकृतिक प्रवाह बाधित हो गया। इससे एक किलोमीटर लंबा जलाशय बन गया है। इसको लेकर अब तरह-तरह की आशंका जताई जा रही है। इससे निपटने की योजना तैयार की जा रही है। दरअसल, उत्तरकाशी जिले में 5 अगस्त को बादल फटने के बाद हर्षिल के पास भागीरथी नदी पर एक किलोमीटर से भी अधिक लंबी झील जैसी एक जलाशय बन गई है। इसके बाद अधिकारियों ने तत्काल जल निकासी अभियान शुरू कर दिया है। यह कदम क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच उठाया गया है। वहां अधिकारी अचानक पानी जमा होने से होने वाले संभावित खतरों को कम करने के लिए काम कर रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।