प्रधानमंत्री मोदी ने बंगलूरू के केएसआर रेलवे स्टेशन पर तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसमें बंगलूरू से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक की ट्रेनें शामिल हैं। इस दौरान कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने बंगलुरू के केएसआर रेलवे स्टेशन से श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायी। इस मौके पर कटरा रेलवे स्टेशन पर आयोजित उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी, भाजपा सांसद जुगल किशोर शर्मा, जम्मू के संभागीय आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान, स्कूली बच्चों को ट्रेन में बैठकर इसके आधुनिक डिजाइन, आरामदायक सीटों और उच्च-स्तरीय सुविधाओं का अनुभव करने का अवसर मिला। श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस से इस क्षेत्र में यात्रा सुविधाओं और पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। यह सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन उत्तर रेलवे के अंतर्गत संचालित की जाएगी।
कटरा-अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान अमर उजाला से बातचीत में लोगों ने खुशी जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने कहा कि बड़ी पवित्र गाड़ी है। ट्रेन में सफर कर रहे सिमरनजीत सिंह ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन दो दिलों को जोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों के मन में जो आपसी मनमुटाव देखने को मिलते हैं, वो दूर होते हुए दिखेंगे। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां पवित्र श्री माता वैष्णो देवी धाम मंदिर है, तो दूसरी तरफ दरबार साहिब अमृतसर है। यह ट्रेन दोनों को जोड़ने का काम करेगी।
आपको बता दें कि वंदे भारत ट्रेन संख्या 26406 कटरा से अमृतसर और ट्रेन संख्या 26405 अमृतसर से कटरा के बीच चलेगी। देश भर में वंदे भारत ट्रेन सेवाओं की संख्या 150 हो जाएगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अमृतसर-कटरा ट्रेन सेवा धार्मिक पर्यटन को मजबूत करेगा।