Hindi News
›
Video
›
India News
›
Weather Update: Alert for next 7 days in these states including Uttarakhand, Himachal Pradesh.
{"_id":"68996a2e51de7070240a05a6","slug":"weather-update-alert-for-next-7-days-in-these-states-including-uttarakhand-himachal-pradesh-2025-08-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Weather Update: उत्तराखंड,हिमाचल प्रदेश समेत इन राज्यों में अगले 7 दिन के लिए अलर्ट।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Weather Update: उत्तराखंड,हिमाचल प्रदेश समेत इन राज्यों में अगले 7 दिन के लिए अलर्ट।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Mon, 11 Aug 2025 09:27 AM IST
Link Copied
मानसूनी बारिश से उत्तराखंड के साथ ही देश के अन्य भागों में भी हलचल मची है। हिमाचल प्रदेश पर शनिवार को मूसलाधार बारिश के बीच पहाड़ से पत्थर गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई। किन्नौर कैलाश यात्रा गए एक श्रद्धालु का शव भी मिला है। पहाड़ से मलबा आने से नालागढ़ के कुमारहट्टी के समीप एक कृत्रिम झील बन गई है, जो कभी भी बड़े खतरे का कारण बन सकती है। खासतौर पर यह देखते हुए कि मौसम विभाग ने हिमाचल और उत्तराखंड से लेकर देश के अन्य भागों में अगले पांच से सात दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है।मौसम विभाग ने तेलंगाना में 17 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। शनिवार की रात को हैदराबाद में भारी बारिश हुई। रविवार को भी कई जिलों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई।मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर अगले सात दिन भारी बारिश की संभावना जताई है। 13 अगस्त उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर 21 सेमी तक वर्षा हो सकती है। पूर्व मध्य भारत और उससे सटे उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत में बारिश होने की संभावना है।
13 से 16 अगस्त के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तटीय आंध्र प्रदेश भारी वर्षा का एक नया दौर शुरू होगा। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार सुबह 8:30 बजे तक बीते 24 घंटे के दौरान देशभर में जमकर बारिश हुई। पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, असम, मेघालय और कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर 7-20 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई। पंजाब, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, गुजरात क्षेत्र, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी कई जगहों पर भारी बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश में शनिवार रात कनफारा के पास पहाड़ से पत्थर गिरने से पंजाब के एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक से श्रीनयनादेवी मंदिर जा रहे थे। दूसरा व्यक्ति घायल हुआ है। किन्नौर कैलाश यात्रा में गए एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। रविवार सुबह उसका शव पार्वती कुंड के पास मिला। आधार कार्ड के मुताबिक पहचान कोलकाता निवासी सूरज दास के रूप में हुई। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा चार पहुंच गया है। कुमारहट्टी के पास कृत्रिम झील बनने से एक घर को खतरा पैदा हो गया है, जिसे खाली करा लिया गया है। हिमाचल में शिमला समेत कई इलाकों में रविवार को बारिश हुई। कुल्लू की सैंज ग्राम पंचायत रैला-2 की काला छौ पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे हैं।
चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राज मार्ग दयोड के पास धंसना शुरू हो गया है। इससे वाहनों की आवाजाही एकतरफा हो रही है। प्रदेश में अभी भी 359 सड़कें, 145 बिजली ट्रांसफार्मर और 520 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं।जम्मू-कश्मीर की धर्मनगरी कटड़ा में रविवार की सुबह लगभग पांच घंटे मां वैष्णो देवी के दरबार और त्रिकुटा पर्वत क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई। इस बारिश से यात्रा मार्ग पर कुछ समय के लिए श्रद्धालुओं के कदम थम गए। भारी धुंध के कारण हेलिकॉप्टर सेवा प्रभावित रही। इसके चलते अधिकांश श्रद्धालुओं को पैदल यात्रा करनी पड़ी, जबकि कई श्रद्धालु घोड़े, पिट्ठू और पालकी के सहारे भवन की ओर रवाना हुए। उत्तर प्रदेश में मौसम में लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी है. बीते कई दिनों से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आज (11 अगस्त) भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. बुधवार से मानसून एक बार फिर से रफ्तार पकड़ेगा और दोनों संभागों में फिर से झमाझम बारिश होगी. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी और पूर्वी यूपी में आज कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की हल्की बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई हैं. हालांकि, इस दौरान किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. बुधवार 13 अगस्त से प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होता दिखाई दे रहा है. इस दौरान पूर्वी यूपी के ज़्यादातर हिस्सों में तेज बारिश होने का अनुमान जताया गया है. 14 और 15 अगस्त को दोनों संभागों में मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।