Hindi News
›
Video
›
India News
›
Uddhav Thackeray-Raj Thackeray: First test of Uddhav-Raj Thackeray's strength, what next?
{"_id":"6898e6a29c440a9e640a41f2","slug":"uddhav-thackeray-raj-thackeray-first-test-of-uddhav-raj-thackeray-s-strength-what-next-2025-08-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Uddhav Thackeray-Raj Thackeray:उद्धव-राज ठाकरे की ताकत का पहला इम्तिहान, आगे क्या? |","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Uddhav Thackeray-Raj Thackeray:उद्धव-राज ठाकरे की ताकत का पहला इम्तिहान, आगे क्या? |
वीडियो डेस्क, अमर उजाला Published by: तन्मय बरनवाल Updated Mon, 11 Aug 2025 12:06 AM IST
मुंबई में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने मिलकर बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) क्रेडिट सोसायटी चुनाव लड़ने का फैसला किया है। यह कदम स्थानीय निकाय चुनावों से पहले दोनों दलों के बीच राजनीतिक नजदीकी का संकेत माना जा रहा है। दोनों ने मिलकर ‘उत्कर्ष पैनल’ बनाया है, जो 18 अगस्त को होने वाले चुनाव में मैदान में उतरेगा।इस पैनल में कुल 21 सदस्य हैं, जिनमें 18 शिवसेना (यूबीटी) से, दो मनसे से और एक अनुसूचित जाति-जनजाति संघ से है। यह जानकारी बेस्ट कामगार सेना के प्रमुख सुहास सामंत ने दी। उन्होंने बताया कि क्रेडिट सोसायटी फिलहाल शिवसेना (यूबीटी) के नियंत्रण में है और इसके सदस्य बेस्ट के कर्मचारी हैं।
मुंबई की बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) क्रेडिट सोसायटी चुनाव, बेस्ट उपक्रम के कर्मचारियों की सहकारी ऋण समिति का वार्षिक चुनाव है, जिसमें केवल सोसायटी के सदस्य कर्मचारी ही मतदान करते हैं। यह सहकारी संस्था कर्मचारियों को कर्ज, बचत और अन्य वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध कराती है। चुनाव से यह तय होता है कि सोसायटी के संचालन और वित्तीय फैसलों की बागडोर किस पैनल के हाथ में होगी।बेस्ट में मनसे की ताकत ज्यादा नहीं है, लेकिन यह गठजोड़ दोनों दलों को एक साझा मंच देगा। नेताओं का मानना है कि यह साझेदारी स्थानीय निकाय चुनावों में एक साथ आने की दिशा में पहला कदम हो सकती है। सुहास सामंत ने कहा कि क्रेडिट सोसायटी चुनाव दोनों दलों के गठबंधन का ‘ट्रायल रन’ साबित हो सकता है।
सामंत ने आरोप लगाया कि महायुति सरकार बेस्ट को बंद करना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस गठजोड़ का मुख्य उद्देश्य बेस्ट को बचाने के लिए दोनों भाइयों (उद्धव और राज ठाकरे) को एक मंच पर लाना है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन केवल राजनीति नहीं, बल्कि बेस्ट कर्मचारियों और मुंबई की जनता के हित में है।बेस्ट क्रेडिट सोसायटी का चुनाव 18 अगस्त को होगा और इसका नतीजा दोनों दलों की साझेदारी की ताकत का पहला संकेत देगा। यदि यह प्रयोग सफल होता है, तो भविष्य में यह गठजोड़ महानगरपालिका चुनावों और अन्य स्थानीय निकाय चुनावों तक फैल सकता है। फिलहाल, दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में इस नए गठबंधन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।