{"_id":"68c3fe0c207048c29404efe7","slug":"suspected-isis-terrorist-arrested-in-ranchi-link-with-pakistan-2025-09-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Delhi Terrorist Attack: पाकिस्तान से ऑपरेट होता था आतंकी दानिश, बड़ा खुलासा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Delhi Terrorist Attack: पाकिस्तान से ऑपरेट होता था आतंकी दानिश, बड़ा खुलासा
वीडियो डेस्क/ अमर उजाला डॉट कॉम Published by: पल्लवी कश्यप Updated Fri, 12 Sep 2025 04:33 PM IST
झारखंड की राजधानी रांची से गिरफ्तार हुए आतंकी अशहर दानिश की गिरफ्तारी के बाद कई अहम खुलासे हुए हैं। आतंकियों से पूछताछ में ये बाते सामने आई है कि ये आतंकी देश में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। अशहर दानिश गिरफ्तारी के एक सप्ताह पहले से ही सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था। अब झारखंड एटीएस गिरफ्तार दानिश से पूछताछ के लिए दिल्ली जाएगी। साथ ही उसके ठिकाने से मिले सामान से एक्सपर्ट ऑपिनियन भी लिया जाएगा। अशहर दानिश के पास से जो हथियार और केमिकल जब्त किए गए हैं। यह समान सामान्यतः किसी के घर में नहीं होते हैं। इन समानों का एक्सपर्ट ओपिनियन लिया जाएगा। ताकि पता चल सके कि इससे क्या-क्या चीज बनाया जा सकता है। यह विस्फोटक को बनाने के लिए कितना कारगर है। इस ग्रुप के कोऑर्डिनेटर होने की बात भी बताई जा रही है। ऐसे में अब इसमें डिटेल में जांच होगी। उस अभियुक्त को दिल्ली भेज दिया गया है। देश में आतंकी खूनी खेल खेलने की साजिश रच रहे आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है। इसके तहत 4 राज्य से 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। जो इनपुट्स मिले हैं, वो बेहद चौंकाने वाले हैं। क्योंकि इन आतंकियों का सीधा कनेक्शन पाकिस्तान से था। रांची के तबरक लॉज में जनवरी 2024 से रह रहे अशहर दानिश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बम बनाने की तकनीक हासिल की थी। जानकारी के मुताबिक उसे पाकिस्तान ने फंडिंग भी की जा रही थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।