Hindi News
›
Video
›
India News
›
Tejashwi raised questions on the election announcements of NDA and CM Nitish
{"_id":"68da2d40f5ecd651500267f8","slug":"tejashwi-raised-questions-on-the-election-announcements-of-nda-and-cm-nitish-2025-09-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"सीएम नीतीश के चुनावी घोषणाओं पर तेजस्वी ने उठाए सवाल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
सीएम नीतीश के चुनावी घोषणाओं पर तेजस्वी ने उठाए सवाल
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Mon, 29 Sep 2025 12:24 PM IST
क्या बिहार वाकई भ्रष्टाचार और बेरोजगारी की “बारूदी सुरंग” पर बैठा है? क्या राज्य सरकार के चुनावी वादे महज एक झुनझुना हैं? इन सवालों के बीच रविवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला।
तेजस्वी ने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने हाल ही में जो घोषणाएं की हैं, वे न केवल अव्यावहारिक हैं, बल्कि बिहार के खजाने पर 7 लाख करोड़ रुपये का बोझ डाल देंगी। उन्होंने कहा कि सरकार के पास इतना राजस्व ही नहीं है कि इन वादों को पूरा कर सके।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि NDA सरकार केवल उन वादों की नकल कर रही है, जिन्हें वे पहले ही जनता के सामने रख चुके हैं।
“उन्होंने जो घोषणाएं की हैं, वह सब मैं पहले ही बता चुका हूं। फर्क बस इतना है कि उनके पास उन्हें पूरा करने की न तो मंशा है और न ही साधन।”
तेजस्वी का आरोप है कि जनता को लुभाने के लिए लगातार राहत पैकेज और योजनाओं की घोषणा हो रही है, लेकिन हकीकत यह है कि राज्य की आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार की घोषणाओं का बोझ 7 लाख करोड़ रुपये तक जाएगा।
“राज्य का पूरा बजट ही सीमित है, फिर यह अतिरिक्त बोझ कैसे उठाया जाएगा? बिहार सरकार के पास न तो संसाधन हैं, न ही पारदर्शिता। ऐसे में जनता को भ्रमित करना घातक साबित होगा,” उन्होंने कहा।
यादव ने यह भी कहा कि बिहार आज बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से कराह रहा है।
“युवाओं के पास रोजगार नहीं है। किसान परेशान हैं। उद्योग-धंधे ठप पड़े हैं। इसके बावजूद सरकार केवल कागजी घोषणाओं में व्यस्त है।”
उन्होंने कहा कि यह स्थिति ऐसे है मानो पूरा राज्य “टाइम बम” पर बैठा हो, जो कभी भी फट सकता है।
तेजस्वी ने खुलासा किया कि विपक्ष (महागठबंधन) के पास एक “बैकअप प्लान” मौजूद है। हालांकि उन्होंने विस्तार से नहीं बताया, लेकिन संकेत दिए कि चुनावी घोषणा पत्र में युवाओं और किसानों को ध्यान में रखते हुए कई ठोस योजनाएं पेश की जाएंगी।
तेजस्वी यादव के इस बयान से बिहार की राजनीति में गर्मी बढ़ गई है। जहां RJD लगातार NDA सरकार को घेरने में लगी है, वहीं सत्तारूढ़ दल इसे विपक्ष की हताशा करार दे रहे हैं। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि आने वाले चुनाव से पहले इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप और तेज होंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।