Hindi News
›
Video
›
India News
›
Uncontrolled Thar crashes into a divider in Gurugram, video will send chills down your spine
{"_id":"68d778aad8ea630754029e75","slug":"uncontrolled-thar-crashes-into-a-divider-in-gurugram-video-will-send-chills-down-your-spine-2025-09-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"गुरुग्राम में डिवाइडर से जा टकराई बेकाबू थार, वीडियो रोंगटे खड़े कर देगी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
गुरुग्राम में डिवाइडर से जा टकराई बेकाबू थार, वीडियो रोंगटे खड़े कर देगी
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Sat, 27 Sep 2025 11:09 AM IST
गुरुग्राम एक बार फिर तेज रफ्तार के कहर का गवाह बना। राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार तड़के झाड़सा फ्लाईओवर के पास हुई इस भीषण दुर्घटना ने पांच परिवारों को मातम में डुबो दिया। एक काली थार SUV अनियंत्रित होकर एग्जिट डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे छह दोस्तों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा सुबह करीब 4:30 बजे हुआ। दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही यूपी नंबर की ब्लैक थार एक्सिट-9 डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के समय गाड़ी में तीन युवक और तीन युवतियां सवार थे। तेज रफ्तार और बेकाबू वाहन ने पल भर में खुशियां मातम में बदल दीं।
पुलिस के अनुसार, इस हादसे में तीन युवतियां और दो युवक घटनास्थल पर ही दम तोड़ बैठे। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचित किया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भयानक थी कि थार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। गाड़ी में फंसे लोगों को निकालने के लिए पुलिस और राहगीरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया और पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया।
गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि हादसे की मुख्य वजह ओवरस्पीडिंग है। देर रात से ही गाड़ी को हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ते देखा गया था। फ्लाईओवर के पास अचानक गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई। मौके पर पहुंचे डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच चल रही है।
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर यह कोई पहला हादसा नहीं है। पिछले कुछ महीनों में ही तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण कई जानें जा चुकी हैं। पुलिस बार-बार स्पीड लिमिट का पालन करने और शराब पीकर गाड़ी न चलाने की अपील करती रही है, लेकिन हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा।
गुरुग्राम की इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि तेज रफ्तार सिर्फ रोमांच नहीं बल्कि मौत का न्यौता है। चंद पलों की लापरवाही ने पांच युवाओं की जिंदगी निगल ली और कई परिवारों को हमेशा के लिए गमगीन कर दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।