Hindi News
›
Video
›
India News
›
Rahul Gandhi's USA Visit: What is the connection between the Leader of Opposition's visit and Wangchuk's arres
{"_id":"68d7b0c7cbbf684b740a84dc","slug":"rahul-gandhi-s-usa-visit-what-is-the-connection-between-the-leader-of-opposition-s-visit-and-wangchuk-s-arres-2025-09-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rahul Gandhi USA Visit: वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद नेता विपक्ष के दौरे का क्या कनेक्शन, BJP का वार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rahul Gandhi USA Visit: वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद नेता विपक्ष के दौरे का क्या कनेक्शन, BJP का वार
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sat, 27 Sep 2025 03:09 PM IST
Link Copied
देशमें सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर एक बहस छिड़ गई है तो दूसरी तरफ राहुल गांधी क्या उनके लिए आंदलोन करेंगे ये भी चर्चा जोर पकड़ रही है ऐसे में बीजेपी ने पहले ही आरोप लगाने का काम शुरू कर दिया है। और दोनों के बीच रिश्ता होने और भारत के लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश करने का आरोप लगाया है। आईए आपको बताएं कि कैसे राहुल और वांगचुक का कनेक्शन सामने आया है।
नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी साउथ अमेरिका के लिए रवाना हुए हैं. उनकी ये यात्रा बीजेपी के निशाने पर आ गई है. बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने राहुल गांधी की यात्रा को वांगचुक गिरफ्तार से जोड़ा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राहुल गांधी एक और विदेश यात्रा पर दक्षिण अमेरिका के लिए रवाना हुए हैं. सोच रहा हूं कि अगला भारत-विरोधी तत्व कौन होगा जिससे राहुल बंद दरवाजों के पीछे मिलेंगे.प्रदीप ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल भारतीय राज्य और भारतीय लोकतंत्र से लड़ना चाहते हैं. इसके लिए वह एक वैश्विक गठबंधन बना रहे हैं. साथ ही ये भी कहा कि जॉर्ज सोरोस शायद उन्हें निर्देश दे रहे होंगे.प्रदीप ने दावा किया कि राहुल गांधी ने भारतीय लोकतंत्र में विदेशी हस्तक्षेप की मांग की है और वह इल्हान उमर जैसे भारत-विरोधी तत्वों से मिल चुके हैं.
साथ ही कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू का समर्थन भी राहुल गांधी को मिला हुआ है.बीजेपी प्रवक्ता ने इस दौरे को वांगचुक से जोड़ते हुए कहा, “उनके वैचारिक अराजकतावादी सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किए जाने के ठीक बाद, राहुल गांधी चले गए हैं! बीजेपी के प्रवक्ता के बयान के बाद राहुल की यात्रा को सियासी रंग मिलने की उम्मीद है, क्योंकि देश के राज्य में चुनाव होने हैं. राहुल गांधी साउथ अमेरिका के चार देशों के यात्रा पर हैं. इस यात्रा के दौरान वह राजनीतिक नेताओं, विश्वविद्यालय के छात्रों और व्यापारिक समुदाय के सदस्यों से मिलेंगे. यह उनकी इस महीने की दूसरी विदेश यात्रा है. इससे पहले वे मलेशिया भी गए थे, जिस पर भी बीजेपी ने सवाल उठाए थे.उस समय बीजेपी IT सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी की एक फोटो शेयर करते हुए दावा किया कि वह इन दिनों मलेशिया में छुट्टियां मना रहे हैं. उन्होंने कहा था कि लगता है बिहार की राजनीति की गर्मी और धूल कांग्रेस के युवराज के लिए बहुत ज्यादा थी, इसलिए उन्हें छुट्टी पर जाना पड़ रहा है. आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी दक्षिण अमेरिका के चार देशों के दौरे पर रवाना हो गए हैं.
कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रभारी पवन खेड़ा ने एक्स पर यह जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी इस दौरे में विभिन्न देशों के राष्ट्रपतियों, वरिष्ठ नेताओं, कारोबारी वर्ग और विश्वविद्यालय के छात्रों से संवाद करेंगे. हालांकि कांग्रेस ने यह नहीं बताया कि राहुल गांधी कितने दिनों के लिए विदेश में रहेंगे.कांग्रेस के अनुसार, राहुल गांधी ब्राजील और कोलंबिया में विश्वविद्यालय के छात्रों से बातचीत करेंगे. पार्टी ने कहा कि वे कई देशों के राष्ट्रपतियों और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर लोकतांत्रिक और रणनीतिक रिश्तों को मजबूत करेंगे. इसके साथ ही कारोबारी नेताओं से भी बातचीत करेंगे ताकि अमेरिकी टैरिफ के बाद व्यापार और साझेदारी के नए अवसरों को तलाशा जा सके.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।