{"_id":"68ef28d089c66f1d9b04c5de","slug":"trump-attacks-russia-ukraine-war-putin-issues-warning-2025-10-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप ने बोला हमला, पुतिन ने दे डाली चेतावनी!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप ने बोला हमला, पुतिन ने दे डाली चेतावनी!
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Wed, 15 Oct 2025 10:23 AM IST
दुनिया में जारी कई जंगों को खत्म करने का दावा करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर खुला हमला बोला है। व्हाइट हाउस में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिली से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि पुतिन यह जंग क्यों जारी रखे हुए हैं। “यह युद्ध तो एक हफ्ते में ही खत्म हो जाना चाहिए था, लेकिन अब यह पुतिन के लिए बहुत बुरा दौर बन गया है,” ट्रंप ने तीखे लहजे में कहा।
ट्रंप ने कहा, “मैं बहुत निराश हूं क्योंकि पुतिन और मेरे बीच बहुत अच्छे रिश्ते थे। शायद अब भी हैं, लेकिन यह युद्ध उनके लिए विनाशकारी साबित हो रहा है। उन्होंने लगभग डेढ़ लाख सैनिक खो दिए हैं। यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद मौतों के मामले में सबसे भयानक संघर्ष है।”
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब वे शुक्रवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मिलने वाले हैं। इस बैठक में यूक्रेन को अमेरिकी सैन्य और आर्थिक मदद बढ़ाने पर चर्चा होने की संभावना है।
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मिली के साथ हुई बैठक में ट्रंप ने दक्षिण अमेरिकी देश की अर्थव्यवस्था को मज़बूती देने के लिए 20 अरब डॉलर के आर्थिक पैकेज की घोषणा भी की। लेकिन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका पूरा फोकस रूस-यूक्रेन जंग पर ही रहा।
अमेरिका अब यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक क्रूज़ मिसाइलें देने पर विचार कर रहा है। ट्रंप ने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से कहा था, “अगर यूक्रेन संकट नहीं सुलझा तो हमें रूस से टॉमहॉक्स पर बात करनी होगी, और हम उन्हें कीव भेज सकते हैं।”
इन मिसाइलों की मारक क्षमता 2,500 किलोमीटर तक है, और एक मिसाइल की कीमत लगभग 11.44 करोड़ रुपये है। अगर यह सौदा होता है, तो यूक्रेन सीधे रूस की राजधानी मॉस्को और उसके बाहर के सैन्य ठिकानों को भी निशाना बना सकेगा।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस संभावना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका ने यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें दीं, तो “वाशिंगटन और मॉस्को के रिश्ते पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे।” पुतिन ने कहा कि यह कदम न केवल अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालेगा, बल्कि रूस को “कठोर जवाबी कार्रवाई” के लिए भी मजबूर करेगा।
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पिछले महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान ट्रंप से मुलाकात में विशेष रूप से टॉमहॉक मिसाइलों की मांग की थी। माना जा रहा है कि आने वाली बैठक में इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।
अमेरिकी थिंक टैंक इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर (ISW) के अनुसार, यदि यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें मिलती हैं, तो वह रूस के 1,900 से अधिक सैन्य ठिकानों को निशाना बना सकता है। इनमें येलाबुगा की शाहेद ड्रोन फैक्ट्री और सारातोव स्थित एंगेल्स-2 एयरबेस जैसे अत्यंत रणनीतिक ठिकाने शामिल हैं।
ट्रंप का यह बयान वैश्विक स्तर पर एक नया भू-राजनीतिक तनाव पैदा कर सकता है। पुतिन की चेतावनी और ट्रंप की आक्रामक नीति के बीच अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाली ट्रंप-जेलेंस्की बैठक क्या नई दिशा तय करती है क्या यह युद्ध खत्म होने की ओर बढ़ेगा या दुनिया एक नए सैन्य टकराव के मुहाने पर है?
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।