Hindi News
›
Video
›
India News
›
USA: Major accident in New York, two planes collide | Breaking | World
{"_id":"68de2b96b3673ea808053850","slug":"usa-major-accident-in-new-york-two-planes-collide-breaking-world-2025-10-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"USA: न्यूयॉर्क में बड़ा हादसा, दो विमान आपस में टकराए | Breaking | World","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
USA: न्यूयॉर्क में बड़ा हादसा, दो विमान आपस में टकराए | Breaking | World
अमर उजाला, नोएडा Published by: तन्मय बरनवाल Updated Thu, 02 Oct 2025 01:06 PM IST
न्यूयॉर्क के ला गार्डिया हवाई अड्डे पर बुधवार को बड़ा हादसा हुआ इस दौरान दो विमान टैक्सीवे पर आपस में टकरा गए जिसके बाद बड़ा हादसा हुआ। खबरों की मानें तो दोनों विमान डेल्टा एयरलाइंस की सहायक कंपनी एंडेवर एयर द्वारा संचालित हो रहे थे। वहीं दूसरी तरफ इस हादसे में एक यात्री घायल हुआ है। जैसे ही हादसा हुआ उसके बाद बाद घटनास्थल पर ही दोनों विमानों में सवार यात्रियों को नीचे उतारकर बस के जरिए टर्मिनल तक ले जाया गया। अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक हवाई अड्डा प्रशासन के अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, एक विमान लैंडिंग के बाद गेट की ओर जा रहा था, तभी रात एक दूसरा विमान उससे टकरा गया, जिससे वहां मौजूद लोग सकते में आ गए। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक विमान का पंख पूरी तरह से टूट गया है। घायल यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों विमान बॉम्बार्डियर सीआरजे-900 मॉडल के थे।डेल्टा एयरलाइंस ने बयान में कहा कि यह धीमी रफ्तार की टक्कर एंडेवर एयर की दो उड़ानों के बीच हुई- एक उड़ान (5047) नॉर्थ कैरोलिना के शार्लेट से आ रही थी और दूसरी उड़ान (5155) जो वर्जीनिया के रोअनोक के लिए रवाना होने वाली थी। एयरलाइन के अनुसार, शुरुआती जानकारी से पता चला है कि उड़ान-5155 का एक पंख उड़ान-5047 के शरीर से टकराया। एक फ्लाइट अटेंडेंट को हल्की चोट लगी, जिसे मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। बाद में उसे अस्पताल भेजा गया। एक विदेशी मीडिया के मुताबिक, उड़ान-5155 में कुल 32 लोग सवार थे, जिनमें 28 यात्री और चार क्रू सदस्य थे। उड़ान-5047 में 61 लोग सवार थे, जिसमें 57 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। उड़ान 5047 में सवार एक पत्रकार ने टक्कर के बाद दूसरे विमान के टूटे पंख का वीडियो अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।