Hindi News
›
Video
›
India News
›
Vaishno Devi Landslide 2025: Death toll in flood and landslide rises to 34, century's record broken.
{"_id":"68afcec27679dfe09f056cb6","slug":"vaishno-devi-landslide-2025-death-toll-in-flood-and-landslide-rises-to-34-century-s-record-broken-2025-08-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Vaishno Devi Landslide 2025: बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों की संख्या हुई 34, टूटा सदी का रिकॉर्ड।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Vaishno Devi Landslide 2025: बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों की संख्या हुई 34, टूटा सदी का रिकॉर्ड।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Thu, 28 Aug 2025 09:22 AM IST
जम्मू-कश्मीर में दो दिन में रिकॉर्ड बारिश के चलते बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही हुई है। श्रीमाता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग में हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर बुधवार को 34 हो गई। नदियों में उफान के कारण कई प्रमुख पुलों, घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों सहित सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है। सेना समेत सभी एजेंसियां बचाव में जुटी हैं। बाढ़ग्रस्त इलाकों से अब तक 10,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है।सुरक्षा के मद्देनजर वैष्णो देवी यात्रा बुधवार को दूसरे दिन भी बंद रखी गई। जम्मू संभाग में बुधवार को नदी नालों में जल स्तर घटने से राहत रही लेकिन कश्मीर में कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति रही। श्रीनगर और अनंतनाग में झेलम उफान पर रही। कई इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकाला गया। चिशोती के बाद अब वारवान घाटी में बादल फटने की खबर है। चक्की पुल पठानकोट में जमीन धंसने के कारण जम्मू से आने और जाने वाली 58 ट्रेनों को रद्द किया गया और 46 ट्रेनों निर्धारित गंतव्य से पहले ही रोक दिया गया। 18 ट्रेनों को मूल के बजाय अन्य स्टेशनों से चलाया गया। कश्मीर घाटी में रात भर भारी बारिश होने से मुख्य झेलम नदी में बुधवार सुबह अनंतनाग जिले के संगम और श्रीनगर के राम मुंशी बाग में बाढ़ की चेतावनी के निशान को पार कर गई। बाढ़ जैसी स्थिति में कई जगह लोगों को पुलिस ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
झेलम नदी का पानी कुर्सु राजबाग में घुसने से लोगों में दहशत रही।आपात स्थिति को देखते हुए श्रीनगर पुलिस को हेल्पलाइन नंबर जारी करने पड़े। अनंतनाग कोर्ट में बाढ़ के दौरान नाव से जज पहुंचे, न्यायिक कामकाज जारी रहा। अनंतनाग में लिद्दर नदी में फंसे 22 लोगों को एसडीआरएफ ने बचाया। अवंतीपोरा में बाढ़ संभावित क्षेत्रों में पुलिस ने बचाव अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।जम्मू-पठानकोट हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सुचारू नहीं हो पाई है। सहार खड्ड नदी पर एक पुल के हिस्से के धंसने के बाद दूसरे पुल से कठुआ-पंजाब के लिए छोटे वाहनों को ही छोड़ा जा रहा है। किश्तवाड़ के पाडर इलाके में बादल फटने से दस घरों को नुकसान पहुंचा है। प्रदेश भर में दूसरे दिन भी संचार सेवाएं प्रभावित रहीं।लखनपुर माधोपुर बैराज के दो गेट टूटने से फंसे गेटमैन को हेलिकॉप्टर की मदद से बाहर निकाला गया। लखनपुर में सीआरपीएफ का एक कैंप सुबह बह गया। यहां 22 जवानों और एक श्वान (डाॅग) समेत 25 लोगों को रेस्क्यू किया गया।
भूस्खलन से किश्तवाड़-बटोत एनएच 244 वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है।जम्मू में दोपहर तक कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई लेकिन दोपहर बाद मौसम खुल गया। जम्मू में चौबीस घंटे में आलटाइम 380 मिमी बारिश दर्ज की गई। तवी नदी का जलस्तर नीचे आ गया है। भगवती नगर तवी पुल का एक हिस्सा धंसने से वाहनों की आवाजाही के लिए पुल को बंद रखा गया है। राजोरी में दोपहर तक कुछ हिस्सों में बारिश हुई। सांबा में भी सुबह बारिश के बाद मौसम साफ रहा।आज और कल फिर बारिश के आसार....मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 28 से 29 अगस्त के बीच जम्मू संभाग और दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। 30 अगस्त से एक सितंबर के बीच जम्मू संभाग में भारी बारिश के आसार हैं। दो से पांच सितंबर को फिर मौसम में उतार-चढ़ाव रहेगा।
किश्तवाड़ में प्रकृति का कहर थम नहीं रहा है। मंगलवार को 12 दिन में दूसरी आपदा ने कहर बरपाया। वारवान घाटी के मार्गी इलाके में दो जगह बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। इससे करीब 10 घर और 300 कनाल से अधिक फसलें तबाह हो गईं। पानी के तेज बहाव में मवेशी और एक पुल भी बह गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।