Hindi News
›
Video
›
India News
›
Weather Update: Amid poor AQI across the country, heavy rain warnings have been issued for several states, inc
{"_id":"68f9a4fe09b07f0b9e0f2ffc","slug":"weather-update-amid-poor-aqi-across-the-country-heavy-rain-warnings-have-been-issued-for-several-states-inc-2025-10-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Weather Update: देश भर में खराब AQI के बीच UP समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी। IMD","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Weather Update: देश भर में खराब AQI के बीच UP समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी। IMD
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Thu, 23 Oct 2025 09:16 AM IST
Link Copied
भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि देश के कई राज्यों में आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है. दक्षिण भारत के कई राज्यों में भयंकर बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पूर्व अरब सागर और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव क्षेत्र बन गया है. इसका असर आने वाले दिनों में बारिश के रूप में दिखाई देगा. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में भी तब्दील हो सकता है.दक्षिण-पूर्व अरब सागर और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने दो सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्रों के कारण दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में इस सप्ताह भयंकर बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण भारत के कई इलाकों में 7 से 20 सेमी होने की संभावना है. तमिलनाडु और केरल में अगले दो दिन अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।मौसम विभाग के मुताबिक 22 से 24 अक्टूबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कई स्थानों पर बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना है. 22 से 27 अक्टूबर के दौरान केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा में भारी बारिश की संभावना है. 23 और 24 अक्टूबर को उत्तर आंतरिक कर्नाटक में बारिश हो सकती है. 23 से 25 अक्टूबर के दौरान तेलंगाना में बारिश की संभावना है.सर्दियों का मौसम नजदीक आ रहा है, वहीं मध्य भारत के कुछ हिस्सों में मौसम सुहाना और धूप भरा है। इस बीच, कोलकाता जैसे पूर्वी इलाकों में आसमान साफ है, लेकिन वायु गुणवत्ता की समस्या बनी हुई है। दिल्ली में तो बहुत बुरा हाल है। प्रदूषण दोगुने स्तर तक पहुंच चुका है। यूपी में आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है।
लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है। कई शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) दोगुना हो गया है, खासकर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा में स्थिति गंभीर है। पंजाब और हिमाचल प्रदेश में भी प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर और जबलपुर सबसे प्रदूषित शहर रहे।एनसीआर से जुड़े उप्र के गाजियाबाद व नोएडा शहर में सांस लेना मुश्किल है। संतोष की बात यह है कि लखनऊ, प्रयागराज व बरेली जैसे शहरों में वायु गुणवत्ता पर नियंत्रण बना रहा। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, गाजियाबाद व नोएडा शहर का एक्यूआइ 300 के पार पहुंच गया है जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। यहां दीपावली के बाद भी हवा काफी जहरीली है।
23 अक्टूबर को कोंकण और गोवा तथा मध्य महाराष्ट्र में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में बिजली कड़कने के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में चंबा, कुल्लू, किन्नौर और कांगड़ा जिले की चोटियों पर बुधवार को हिमपात हुआ, जबकि मनाली में वर्षा का दौर जारी रहा। रोहतांग में छह इंच और शिंकुला, बारालाचा तथा कुंजम दर्रे में 10 इंच तक बर्फबारी हुई। तापमान में गिरावट के कारण मनाली-लेह मार्ग पर पानी जमने लगा है। पांगी और भरमौर की चोटियों पर भी हिमपात हुआ है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।