Hindi News
›
Video
›
India News
›
Weather Update Today: 17 July 2025 | Information about today's weather | Weather Forecast | IMD | Amar Ujala
{"_id":"68782a72b473c9cf6d0ce776","slug":"weather-update-today-17-july-2025-information-about-today-s-weather-weather-forecast-imd-amar-ujala-2025-07-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Weather Update Today: 17 July 2025 | आज के मौसम की जानकारी | Weather Forecast | IMD | Amar Ujala","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Weather Update Today: 17 July 2025 | आज के मौसम की जानकारी | Weather Forecast | IMD | Amar Ujala
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Thu, 17 Jul 2025 04:10 AM IST
देशभर में बीते कुछ दिनों से मानसून की बारिश कहर बरपा रही है। मूसलाधार बारिश के कारण कई जगह बाढ़ के हालात बने हुए है। आने वाले दिनों में राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 7 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में व्यापक बारिश और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 17 जुलाई से 21 जुलाई तक बारिश की संभावना है। जम्मू-कश्मीर में 17 जुलाई को बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। उत्तराखंड में 17, 20 और 21 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान में 16 जुलाई को भारी वर्षा और कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा संभव है।
उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में 16 और 17 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मैदानी इलाकों में भी कई स्थानों पर बारिश दर्ज की जाएगी। मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में 17-19 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना जताई गई है। पूर्वी मध्य प्रदेश में 17-18 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है। बिहार, झारखंड, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 17 जुलाई को बहुत भारी वर्षा संभव है। उड़ीसा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 17 और 19-21 जुलाई के बीच भारी बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। कोकण, गोवा और घाट क्षेत्रों में 20-21 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है। महाबलेश्वर, ग्वालियर, नागपुर, माहीसागर जैसे इलाकों में पिछले 24 घंटों में मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई है।
वेस्ट राजस्थान में श्रीगंगानगर में 11 सेमी बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। पूर्वोत्तर भारत में अगले 7 दिनों तक बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना है। असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में 16 जुलाई और 19-21 जुलाई के बीच भारी बारिश का अनुमान है। गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाओं के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है। केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और लक्षद्वीप में 16-21 जुलाई के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 17-21 जुलाई के बीच बारिश का दौर जारी रहेगा।
रेयलसीमा में 17-19 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है। साउथ पेनिनसुलर इंडिया में अगले 5 दिनों तक 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मछुआरों और तटीय इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। 15 जुलाई को देश के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। तमिलनाडु के मदुरै में अधिकतम तापमान 40.6°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से काफी अधिक रहा। मौसम विभाग के अनुसार, असम, मेघालय, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और गुजरात के कुछ क्षेत्रों में तापमान सामान्य से 3-5°C अधिक रहा। इसके अलावा, केरल, बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई हिस्सों में तापमान सामान्य के आसपास दर्ज किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।