Hindi News
›
Video
›
Jammu and Kashmir
›
Jammu News
›
Vande Bharat Express halts at Reasi railway station for the first time, marking the beginning of a new chapter in rail connectivity in the Valley.
{"_id":"6903511f6f3399666c01f89a","slug":"video-vande-bharat-express-halts-at-reasi-railway-station-for-the-first-time-marking-the-beginning-of-a-new-chapter-in-rail-connectivity-in-the-valley-2025-10-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"रियासी रेलवे स्टेशन पर पहली बार रुकी वंदे भारत एक्सप्रेस, घाटी में रेल संपर्क का नया अध्याय शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रियासी रेलवे स्टेशन पर पहली बार रुकी वंदे भारत एक्सप्रेस, घाटी में रेल संपर्क का नया अध्याय शुरू
वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को रियासी रेलवे स्टेशन पर पहली बार रुकी जिस से घाटी में रेल संपर्क में एक नया अध्याय जुड़ गया। इस अवसर पर विधायक कुलदीप राज दुबे द्वारा ट्रेन को में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला विकास परिषद अध्यक्ष रियासी सर्राफ सिंह नाग व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल व अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर मौजूद रही। सभी लोग इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए एकत्रित हुए।श्रीनगर कटड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 26401/26402 रियासी रेलवे स्टेशन पर दो मिनट रुकेगी। ट्रेन कटडा रेलवे स्टेशन से सुबह 08:10 बजे रवाना होगी और सुबह 08:28 बजे रियासी रेलवे स्टेशन पहुँचेगी । उस के बाद श्रीनगर की ओर अपनी यात्रा जारी रखेगी। उसी प्रकार ट्रेन संख्या 26402 वापसी में रियासी रेलवे स्टेशन पर शाम को 16:34 बजे पहुंचेगी। गौरतलब है कि सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस का कटड़ा और श्रीनगर के बीच केवल एक ही मध्यवर्ती स्टॉप बनिहाल था। रियासी में स्टॉपेज बनने के बाद भाजपा के जिला प्रधान रोहित दुबे वरिष्ठ नेता शील मगोत्रा एडवोकेट पवन देव सिंह अमित शर्मा वीरेंद्र शर्मा सतपाल शर्मा सुरिंदर शर्मा अंकुश नरगोत्रा चमन लाल भगत शंभू नाथ त्रिपाठिया ने खुशी जताई। जम्मू डिवीजन के वरिष्ठ डीसीएम उचित सिंघल ने कहा रियासी में ठहराव की शुरुआत जनता की लगातार मांग का प्रत्यक्ष परिणाम है और इस का उद्देश्य रियासी और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों के लिए यात्रा सुविधा को बढ़ाना है। कटड़ा श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस जिस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह जून को किया था भारतीय रेलवे के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुई है। यह दुनिया के सबसे ऊँचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज के माध्यम से कश्मीर घाटी को जम्मू क्षेत्र से जोड़ने वाली पहली रेल सेवा बन गई है। अपनी शुरुआत से ही इस ट्रेन को इस की गति आराम और विश्वसनीयता के लिए अपार सराहना मिली है। रियासी को एक पड़ाव के रूप में जोड़ने से क्षेत्र की कनेक्टिविटी और भी मज़बूत होगी जिस से माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों और चिनाब ब्रिज तथा आसपास के दर्शनीय स्थलों की सैर करने वाले पर्यटकों को लाभ होगा। वहीं बुधवार सुबह ट्रेन के कटड़ा से रियासी स्टेशन पहुंचते ही भारत माता की जयघोष के साथ पूरा इलाका गूंज उठा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।