मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के बड़ौद थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां, अवैध संबंधों के शक में एक युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया गया। गंभीर हालत में युवक को पहले सुसनेर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे आगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें:
पहले फ्लाइट, फिर दो दिन मालगाड़ी में सफर, अगरतला से विदिशा पहुंची दो बच्चों की मां, जानें प्रेम कहानी
जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय युवक के गांव की एक महिला से कथित अवैध संबंध थे। बताया जा रहा है कि महिला के परिजन पहले भी युवक को समझा चुके थे कि वह महिला से दूरी बनाए, लेकिन इसके बावजूद वह महिला से मिलने पहुंचा। इससे गुस्साए महिला के परिजनों ने युवक पर हमला कर दिया और तलवार से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। घटना के बाद युवक को तत्काल सुसनेर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें:
वक्फ बोर्ड पूरी तरह खत्म हो, बंगाल में लगे राष्ट्रपति शासन, शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती बोले
आरोपियों की तलाश जारी
सुसनेर थाना प्रभारी केसर सिंह राजपूत ने बताया कि घटना की वजह अवैध संबंधों को लेकर पुरानी रंजिश है। लगभग छह महीने पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस ने घायल के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।