Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Mandi BJP District President Nihal Chand Sharma said- Sukhu government is looting the money of poor people to Gandhi family
{"_id":"68022bc078c7e265330ea9fa","slug":"video-mandi-bjp-district-president-nihal-chand-sharma-said-sukhu-government-is-looting-the-money-of-poor-people-to-gandhi-family-2025-04-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: भाजपा जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा बोले- गरीब जनता का पैसा गांधी परिवार को लुटा रही सुक्खू सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: भाजपा जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा बोले- गरीब जनता का पैसा गांधी परिवार को लुटा रही सुक्खू सरकार
भाजपा ने नेशनल हेराल्ड अखबार को 2 करोड़ 80 लाख का विज्ञापन देने पर प्रदेश की सुक्खू सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। भाजपा का आरोप है कि एक ओर सुक्खू सरकार आर्थिक तंगी का रोना रो रही है। दूसरी ओर सोनिया और राहुल गांधी की अखबार नेशनल हेराल्ड को करोड़ों के विज्ञान बांट रही है। विज्ञापन के माध्यम से गांधी परिवार को आर्थिक लाभ पहुंचाने के आरोपों के बीच शुक्रवार को मंडी भाजुयमो जिला अध्यक्ष योगेश ठाकुर ने सुक्खू सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। मंडी के सेरी चानणी में एकत्रित होकर भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सुक्खू सरकार और गांधी परिवार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार की हमेशा से दोस्ती रही है और सुक्खू सरकार इसी दोस्ती को निभा रही है। आज सुक्खू सरकार के पास पूर्व की जयराम सरकार में शुरू हुई हिमकेयर योजना के लाभर्थियों के लिए पैसा नहीं है, जबकि विज्ञापन के माध्यम से हिमाचल की गरीब जनता का यही पैसा गांधी परिवार पर लुटाया जा रहा है। वहीं इस मौके पर भाजयुमों प्रदेश उपाध्यक्ष भुवनेश ठाकुर ने बताया कि सुक्खू सरकार ने नेशनल हेराल्ड अखबार को अभी तक 2 करोड़ 80 लाख का विज्ञापन दिया है, जबकि एक भी कॉपी इस अखबार की हिमाचल में नहीं पहुंचती है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सुक्खू सरकार विज्ञापन के माध्यम से सीधे तौर पर गांधी परिवार को आर्थिक लाभ पहुंचा रही है, प्रदेश सरकार के इस कारनामे से बहुत बड़े भ्रष्टाचार की बू आ रही है। इस अवसर पर नगर निगम मेयर वीरेंद्र भट्ट, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष भुवनेश, प्रदेश प्रवक्ता चंदन पंडित, प्रदेश आई टी सयोजक कर्तब्य वैद्य, आदि कार्य कर्ता उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।