बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं। गदर 2 के बाद तो एक्टर कुछ ज्यादा ही लाइमलाइट में आ गए हैं। अब उनकी एक्शन से भरपूर फिल्म जाट सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इसने ओपनिंग-डे पर भी 9 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। इसी बीच सोशल मीडिया पर उज्जैन के कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इसमें सनी पाजी के फैंस ट्रैक्टरों में बैठकर मूवी देखने जा रहे हैं। क्लिप में देखा जा सकता है कि रोड पर कई लोग हैं, जो ट्रैक्टर में बैठे हैं। वहीं, गाड़ियों में जाट के पोस्टर लगे हुए हैं और डीजे पर लाउड म्यूजिक बज रहा है। हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब यह सीन देखने को मिला हो, इससे पहले साल 2023 में गदर 2 के वक्त यही सुनामी आई थी। फिल्म की बात करें तो इसमें सनी देओल जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। उनका एक डायलॉग काफी फेमस हो रहा है, जिसमें वह कहते हैं, ”ये ढाई किलो के हाथ का पावर पूरा नॉर्थ देख चुका है… अब साउथ की बारी है” वहीं विलेन बनकर रणदीप हुड्डा भी एक्टर से भिड़ते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो की जानकारी निकाली गई तो पता चला जी सुपरस्टार सनी देओल की नई फिल्म जाट को देखने के लिए उनके सबसे बड़े प्रशंसक राकेश जाट निवासी ग्राम बकानिया अपने साथ 15 ट्रैक्टर, 12 फोर व्हीलर और 40 मोटरसाइकिल से लगभग 322 लोगों को साथ लेकर डीजे की धुन पर थिरकते हुए नानाखेड़ा क्षेत्र स्थित पीवीआर कॉसमॉस मॉल पहुंचे थे, जहां सभी लोगों ने जाट फिल्म देखी। इस फ़िल्म को पीवीआर में दिखाने पहुंचे जाट परिवार के साथ ही ग्रामीणों में ऐसा उत्साह था कि वह ट्रैक्टर ट्रॉलियों में बैठकर फ़िल्म को देखने पहुंचते थे। यह नजारा शहरवासियों के लिए भी रोमांचित कर देने वाला था। हर कोई व्यक्ति इन लोगों की जमकर तारीफ करते देखा गया।
ये भी पढ़ें-
इंदौर में मोबाइल चार्ज करने पर खर्च हो रही दो करोड़ रुपए की बिजली, देखिए कैसे
गदर देखकर पिता बन गए थे ‘तारा सिंह’
पूरे गांव को फ्री में गदर-2 मूवी दिखाने वाले युवक का नाम राकेश है जो कि उज्जैन जिले की घटिया तहसील के बकानिया गांव का रहने वाला है। राकेश के मुताबिक उनके पिता लक्ष्मीनारायण सनी देओल के बहुत बड़े फैन थे। जब पिता जी ने पहली बार गदर फिल्म देखी तो तभी से ‘तारा सिंह’ के गेटअप में रहने लगे थे। इतना ही नहीं रोजाना किसी न किसी गांव वाले को पकड़कर गदर फिल्म देखने चले जाते थे। फिल्म थियेटर से निकल गई तो एक वीसीआर और टीवी लेकर गांव के मंदिर में लगाकर पूरे गांव को गदर फिल्म दिखाई। मंदिर में रोज फिल्म गदर चला करती थी और पिता की गदर फिल्म के प्रति इसी दीवानगी के कारण गांव वाले उन्हें गदर सेठ कहने लगे थे।
ये भी पढ़ें-
वित्तीय अनियमितताओं के आरोप के बाद हाउसिंग बोर्ड की वरिष्ठ लेखा अधिकारी अल्पना ओझा को हटाया
सन्नी देओल की हर फिल्म ऐसे ही देखी और सभी को दिखाई
ट्रैक्टर पर सवार होकर लोगों को जाट फिल्म दिखाने वाले लिम्बड परिवार के संदीप जाट ने बताया कि मेरे नाना जी स्व लक्ष्मीनारायण जाट सनी देओल के सबसे बड़े फैन थे। जिन्हें लोग गदर सेठ भी कहते थे। वर्ष 2023 में जब ग़दर 2 आई तो नाना जी तो नहीं रहे लेकिन मामा राकेश जाट ने नाना जी की तरह ही ग्रामवासियों को ग़दर 2 फिल्म दिखाने के लिए ट्रैक्टर का उपयोग किया वे सभी को ट्रैक्टर से लेकर पीवीआर पहुंचे थे सनी देओल के प्रति पूरे परिवार के दीवानगी कुछ ऐसी है कि जाट फिल्म आते ही एक बार फिर सभी को गांव से लाकर यह फिल्म दिखाई गई है।