{"_id":"680122c8e64b819cce0c0fbd","slug":"video-erv-police-team-reached-spot-in-six-minutes-and-saved-girl-from-committing-suicide-2025-04-17-1744904904","type":"video","status":"publish","title_hn":"गुरुग्राम में बची एक जिंदगी, युवती ने की आत्महत्या की कोशिश, छह मिनट में ही पहुंची पुलिस टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गुरुग्राम में बची एक जिंदगी, युवती ने की आत्महत्या की कोशिश, छह मिनट में ही पहुंची पुलिस टीम
भोंडसी क्षेत्र के अलीपुर गांव में बीते बुधवार की शाम एक युवती ने स्वयं को कमरे में बंद कर लिया और गैस सिलिंडर अपने पास रखकर हाथ में लाइटर लेकर आत्महत्या का प्रयास कर रही थी। डायल 112 के माध्यम से इस बारे में सूचना मिलते ही इमरजेंसी रेस्पांस व्हीकल (ईआरवी) की पुलिस टीम ने महज छह मिनट में मौके पर पहुंचकर युवती को आत्महत्या करने से बचा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दरवाजा तोड़कर युवती को कमरे से बाहर निकाला। युवती के पिता ने ही बीते बुधवार की शाम 5.37 बजे डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचित किया था। बीते बुधवार को पुलिस की इमरजेंसी रेस्पांस व्हीकल (ईआरवी) 236 को सूचना मिली कि अलीपुर गांव में एक युवती आत्महत्या करने का प्रयास कर रही है। उसने खुद को कमरे में बंद किया हुआ है और घरेलू गैस सिलिंडर खोलकर लाइटर हाथ में लिया हुआ है। सूचना मिलते ही ईआरवी-236 पर तैनात ईएचसी संजय, सिपाही दिनेश व एसपीओ सुंदर लाल ने तुरंत मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर युवती को बचाया। इसके बाद मौके पर महिला पुलिस को भी बुलाया गया। महिला पुलिस टीम ने युवती को समझाकर उससे परेशानी के बारे में बातचीत की। उसने बताया कि इसकी एक दोस्त इसके साथ ही इसके घर पर रहती है। इसने किसी निजी परेशानी के चलते स्वयं को कमरे में बंद करके आत्महत्या करने का प्रयास किया। युवती के पिता ने डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर युवती को आत्महत्या करने से बचा लिया। पुलिस ने युवती से बातचीत करके समझाया तो युवती ने विश्वास दिलाया कि यह अब इस तरह की कोई हरकत नहीं करेगी। युवती को आत्महत्या करने से बचाने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने प्रशंसा पत्र और पांच-पांच हजार रुपये नकद इनाम देकर सम्मानित करने की घोषणा की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।