मध्यप्रदेश के खरगोन शहर में गुरुवार का दिन उस समय यादगार बन गया, जब यहां स्थित नवीन पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र का लोकार्पण किया गया। क्षेत्रीय सांसद ने इसे अपने क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। वहीं, विदेश मंत्रालय से आए अधिकारी ने कहा कि जिले में राज्य का 23वां और देश का 443वां पासपोर्ट केंद्र खुलने जा रहा है। यह प्रधानमंत्री द्वारा हर जिले में पासपोर्ट केंद्र खोले जाने के संकल्प का परिणाम है।
बता दें कि विश्व पटल पर पासपोर्ट बनवाने की संख्या में भारत, चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर आता है। सबसे सस्ता पासपोर्ट देश में ही बनाए जाते हैं, इसके लिए 1500 रुपये का खर्च आता है। खरगोन जिले के नागरिकों को अब तक पासपोर्ट बनवाने के लिए इंदौर, भोपाल या खंडवा स्थित पासपोर्ट कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन, अब शहर के नवीन पोस्ट ऑफिस भवन में ही आसानी से पासपोर्ट बनवाया जा सकेगा। इस सुविधा के मिलने से क्षेत्र में रोजगार और व्यापार बढ़ाने में मदद मिलेगी, साथ ही जिले की पर्यटन इंडस्ट्री को भी बढ़ावा मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:
'बंगाल की मैडम कुछ नहीं कर रहीं', हिंसा पर प्रदीप मिश्रा का CM ममता पर हमला, कहा-बुद्धि सही करने के लिए...
दिल्ली विदेश मंत्रालय से आए मुख्य पासपोर्ट अधिकारी डॉ. केजे श्रीनिवास ने बताया कि भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी का सपना था कि देश के हर लोकसभा क्षेत्र में एक पासपोर्ट ऑफिस खोला जाए। इसी के चलते अब तक मध्यप्रदेश के 23 लोकसभा क्षेत्रों में पासपोर्ट ऑफिस खोले जा चुके हैं, बाकी जगह भी जल्द ही खोलने की प्रक्रिया जारी है। दो दिन बाद ही भिंड में भी एक कार्यालय खोला जाना है। इन कार्यालयों से विद्यार्थियों, व्यापारी वर्ग और बाहर जाने वाले पर्यटकों समेत सभी को लाभ मिलेगा। पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर ऑफिस जाकर दस्तावेज जमा करना होगा, उसके बाद पासपोर्ट सीधे घर पहुंच जाएगा।
ये भी पढ़ें:
प्रदेश का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 26 दिन तक ठगों के चंगुल में रहे स्वामी सुप्रदिप्तानंद, 2.5 करोड़ गंवाए
एक अनुमान के मुताबिक खरगोन स्थित पासपोर्ट कार्यालय से रोजाना 80 से 100 आवेदक पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिन्हें पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। आगे आवश्यकता पड़ने पर शहर में इस कार्यालय को और भी बड़ा बनाया जाएगा।