मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद में ब्लॉक के एक फर्नीचर व्यवसायी का अपहरण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हालांकि दो बदमाशों के कट्टा दिखाकर बाइक पर साथ ले जाने के दौरान, फर्नीचर व्यवसायी ने किसी तरह बाइक से कूदकर खुद को बचा लिया। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों की मदद से दोनों बदमाशों को पकड़कर पुलिस के भी हवाले कर दिया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर घायल हुए एक बदमाश को जिला अस्पताल रेफर किया है।
ये भी पढ़ें- पहले वेरीफिकेशन, फिर महाकालेश्वर मदिर में नियुक्ति, एसपी ने मंदिर प्रशासक को क्यों लिखा ऐसा पत्र?
खरगोन जिले के कसरावद इंदौर खरगोन रोड पर स्थित अनुगीत गार्डन के पास के फर्नीचर व्यवसायी साहिल खान का दो लोगों ने अपहरण करने का प्रयास किया। पहले तो दोनों बदमाश साहिल की दुकान पहुंचे। वहां अलमारी के फोटो उनके परिवार को दिखाने की बात कहकर उसे मोटरसाइकिल पर बिठाकर अपने साथ ले गए। इन बदमाशों में से एक व्यवसायी साहिल का परिचित फिरोज पिता इशाक मंसूरी था, जिसका दूसरा साथी शनि पिता प्रकाश शिंदे इंदौर का निवासी था। ये दोनों जब साहिल को बैठाकर बाइक कसरावद से बाहर मंडलेश्वर की ओर ले जाने लगे। तब साहिल को कुछ शंका हुई और उसने विरोध किया। इस पर बदमाश शनि ने तमंचा निकालकर साहिल को चुपचाप बैठे रहने का कहा।
ये भी पढ़ें- जमीन का सीमांकन करने पहुंची राजस्व टीम पर हमला, पटवारी-कोटवार को पीटा, दो किसान भी घायल
इस बीच जब दोनों बदमाश मंडलेश्वर का नर्मदा पुल क्रॉस कर दूसरी तरफ पहुंचे, तभी सामने से आ रहे ट्रक के चलते बाइक की स्पीड धीमी हुई। तभी मौका देखकर साहिल बाइक से कूद कर भाग निकला। उसने पास के एक दुकान से अपने परिवार को फोन लगाकर घटना की सूचना दी। उसके बाद उसके परिजन तत्काल फोर व्हीलर वाहन लेकर मौके पर पहुंचे। वहां एक आरोपी फिरोज उन्हें देखकर भागने का प्रयास करता दिखा। जिसमें नर्मदा पुल से नीचे कूदते समय उसे चोट लग गई। इस बीच उसे ग्रामीणों की मदद से पकड़ कर पुलिस थाने ले जाया गया। तभी रास्ते में दूसरा आरोपी भी दिखाई दिया। उसे भी पकड़कर, दोनों ही को कसरावद थाना पुलिस को सौंपा गया। वहीं पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर घायल आरोपी फिरोज को इलाज के लिए जिला अस्पताल खरगोन भिजवाया है, और मामले की जांच जारी है।