अरावली विहार थाना पुलिस ने थाने में घुसकर नायब तहसीलदार और उनके साथियों पर जानलेवा हमला करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभी इनकी पहचान उजागर नहीं की है। यह वारदात 12 अप्रैल की रात की थी, जब नायब तहसीलदार अपने परिचित नीरज शर्मा और संजय सैनी के साथ कटी घाटी से शहर की तरफ आ रहे थे। तभी रास्ते में एक स्कॉर्पियो ने उनकी कार को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान उनकी गाड़ी में टक्कर मारी गई। इस विवाद के बाद आरोपी थाने आए। यहां पुलिस के सामने भी विवाद नहीं रुका। थाने पहुंचने के बाद भी आरोपी नहीं रुके और वहां हमला कर दिया।
ये भी पढ़ेे-ले
नदेन को लेकर तगड़ा बवाल, फायरिंग में चार लोग गंभीर घायल, मेडिकल दुकान में भी तोड़फोड़; फैली दहशत
सहायक पुलिस उप निरीक्षक ओम प्रकाश चौधरी के अनुसार, जांच में सामने आया कि तीनों आरोपी—निखिल प्रताप राजपूत (निवासी कसौदा गांव), जहीर खान (निवासी धाडोली गांव) और सचिन शर्मा (निवासी बख्तल की चौकी ) शराब के नशे में थे। यह विवाद ओवरटेक किये जाने को लेकर हुआ था। बाद में इसने हिंसक रूप ले लिया। नशे में आरोपियों ने खतरनाक कदम उठाया। नायब तहसीलदार पर फायरिंग कर दी।फायरिंग के दौरान नायब तहसीलदार ने पुलिस थाने में घुस कर इन बदमाशों से अपनी जान बचाई।
पुलिस के अनुसार इस घटना के बाद ये बदमाश वहां से भाग खड़े हुए। अब पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगी जाएगी ताकि इनसे हथियार और साथ ही अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा सके ।पुलिस भी अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। बदमाश कटी घाटी से नायब तहसीलदार का पीछा नहीं करते और ना ही यह विवाद होता जिसके चलते बदमाशो को फायरिंग करनी पड़ी।