Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
Five stacks of stubble caught fire due to lightning in Kapurthala
{"_id":"6800bb06c3c36a6ace0b302c","slug":"video-five-stacks-of-stubble-caught-fire-due-to-lightning-in-kapurthala-2025-04-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"कपूरथला में बिजली गिरने से तूड़ी के पांच ढेर को लगी आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कपूरथला में बिजली गिरने से तूड़ी के पांच ढेर को लगी आग
बुधवार रात तेज हवा और बारिश के बाद नडाला के गांव रायपुर अराईयां मंड में बिजली गिरने से तूड़ी के पांच ढेरों में आग लग गई। तेज हवा के कारण आग की लपटें आसमान छू रही थीं। पीड़ित किसान खुशदीप सिंह खैरा ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे उन्हें मंड में रहने वाले पड़ोसी डेरेदारों का फोन आया कि उनके डेरे में आग लग गई है। इस दौरान वह अपनी मोटरसाइकिल लेकर डेरे पर आ गया। उसने देखा कि तूड़ी के पांचों ढेर आग की चपेट में आ चुके थे और तेज हवाएं आग को और भड़का रही थीं। इस दौरान फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। खैरा ने बताया कि आग से गेहूं को नुकसान न पहुंचे, इसलिए ट्रैक्टरों की मदद से खड़ी गेहूं की फसल को जोत दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि पड़ोसियों की मदद से समय पर गेहूं की फसल की जुताई नहीं की जाती तो नुकसान का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता। खुशदीप ने बताया कि आग रात में खराब मौसम के दौरान बिजली गिरने से लगी थी, क्योंकि आग लगने का कोई अन्य कारण नहीं था। उन्होंने बताया कि आग पर सुबह तीन बजे काबू पा लिया गया और इस आग की घटना में 50 ट्रॉली तूड़ी और दो क्विंटल गेहूं नष्ट हो गया। इस मौके पर हरविंदर सिंह बाजवा, हरजिंदर सिंह साही, पाला खख, सुखविंदर सिंह और अन्य किसान ने मदद की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।