Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kurukshetra News
›
The first convocation of Shri Krishna Ayush University was held in Kurukshetra, 126 students got degrees
{"_id":"680233abc431dd7e060bb7fa","slug":"video-the-first-convocation-of-shri-krishna-ayush-university-was-held-in-kurukshetra-126-students-got-degrees-2025-04-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह आयोजित, 126 विद्यार्थियों को मिली डिग्रियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह आयोजित, 126 विद्यार्थियों को मिली डिग्रियां
श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के इतिहास में एक सुनहरा अध्याय जुड़ गया है। विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया, जिसमें 126 स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गईं। समारोह में विद्यार्थियों के चेहरों पर भविष्य के प्रति उत्साह और आत्मविश्वास झलक रहा था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने की, जबकि आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने बतौर मुख्य अतिथि समारोह की गरिमा बढ़ाई। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य, पद्मविभूषण, पद्मश्री और राज वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा को मानद उपाधि देकर सम्मानित किया गया।
दीक्षांत समारोह में 26 स्वर्ण पदक विजेताओं को मंच पर सम्मानित किया गया, जिनमें से 23 छात्राएं थीं। इससे समारोह में महिला सशक्तिकरण की झलक साफ देखने को मिली। यह दर्शाता है कि आयुष चिकित्सा क्षेत्र में भी महिलाएं अब अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।
सभी विद्यार्थियों ने भारतीय पारंपरिक परिधान में डिग्री ग्रहण की, जिससे समारोह में सांस्कृतिक गरिमा का विशेष माहौल बना रहा। विद्यार्थियों और उनके परिवारों के चेहरों पर गौरव और प्रसन्नता देखने योग्य थी।
समारोह में वक्ताओं ने आयुष चिकित्सा पद्धति के महत्व, भविष्य की संभावनाओं और भारत के पारंपरिक चिकित्सा विज्ञान को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में युवाओं की भूमिका पर बल दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।