रामनगर एवं कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को गांजा तस्करी के मामले में कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 4 किलो 272 ग्राम गांजा जब्त किया है। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।
रामनगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक से गांजा लेकर राजनगर की ओर आ रहा है। सूचना पर पुलिस ने सेमरा गांव के पास घेराबंदी कर बाइक की जांच की, जिसमें डिग्गी से 3 किलो 93 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान दुर्गेश मेहरा पिता भीमसेन मेहरा (24) निवासी बड़का मोहल्ला झिरिया चौकी केशवाही के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने गांजा छत्तीसगढ़ से लाकर राजनगर के स्थानीय बाजार में बेचने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
पढ़ें: यै कैसा फेयरवेल: मैहर की सड़कों पर छात्रों का हुड़दंग, नाबालिगों के हाथ में स्टेयरिंग; नियमों की उड़ी धज्जियां
वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने पुरानी बस्ती और ताराडांड क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि पुरानी बस्ती निवासी सुनीता बाई कोरी पति रामभजन कोरी (62) से 451 ग्राम गांजा, मिथलेश सोनी पति मुकुंदलाल सोनी (57) से 383 ग्राम गांजा तथा ताराडांड बिरहनीटोला निवासी रामदास गोड़ पिता जेठू गोड़ (45) से 340 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।