मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने रात्रि में बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनमें मुख्य आरोपी मास्टर माइंड 17 वर्ष का नाबालिग है, जिसके साथ 19 वर्षीय प्रीतम कहार उर्फ पवन कहार उर्फ चीता पुत्र सुनील कहार निवासी केड़िया पेट्रोल पंप के पास वार्ड न. 14 अनूपपुर एवं 19 वर्षीय विवेक यादव पुत्र मिथलेश यादव रेलवे कॉलोनी अनूपपुर मिलकर रात्रि में बंद पड़े मकानों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया है। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर चोरी गया सामान जब्त किया है।
इन चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा
कोतवाली नगर निरीक्षक अरविंद जैन ने बताया कि बृजेश कुमार तिवारी पिता केशव प्रसाद तिवारी निवासी विकलांग छात्रावास अनूपपुर ने 3 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 31 मई 25 को परिवार के साथ बम्हनी गये हुए थे जो 3 जून को वापस आने पर पता चला कि अज्ञात चोरो ने घर के पीछे के दरवाजा तोड़कर अंदर अलमारी तोड़ी जाकर चोरी की गई है।
जुगल किशोर शर्मा निवासी वार्ड न. 14 में मकान का निर्माण हो रहा है जो 11 एवं 12 जून की रात अज्ञात चोरों ने बिजली के फिटिंग के तार ड्रिल मशीन एवं कटर मशीन एवं ब्रेकर हैमर मशीन चोरी कर लिया गया था।
घर आकर देखा तो उड़ गए होश
गुनानिधी मेहरे निवासी रेलवे कॉलोनी अनूपपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रेलवे कॉलोनी अनूपपुर के सरकारी क्वार्टर में 4 जुलाई को परिवार के साथ उड़ीसा गया हुआ था। 10 जुलाई को वापस आने पर देखा तो घर का ताला तोड़कर घर में रखी टीवी लैपटाप, गद्दा, कपड़े, सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिया गया है। ऊषा शुक्ला पति एस. के. पांडेय निवासी वार्ड न. 09 विकलांग छात्रावास के पास अनूपपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 अगस्त को कटनी गई थी जहां से दो दिन बाद लौटने पर ज्ञात हुआ कि बंद घर में ताला तोड़कर घर से सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चोरी कर लिया गया है।
राजाराम द्विवेदी निवासी वार्ड न. 14 खम्परिया तालाब के पास बस्ती रोड ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 7 जून को शादी समारोह में गये हुए थे 25 जून को वापस आने पर पता चला कि बंद घर का ताला तोड़कर घर में रखा गैस चूल्हा, सिलेंडर, बर्तन एवं सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिया गया है ।
ये भी पढ़ें- Ratlam News: एकलव्य आवासीय स्कूल की 30 छात्राएं बीमार, उल्टी और घबराहट की आई थी शिकायत; मेडिकल टीम रवाना
चोरी का सामान रखने के लिए स्टूडेंट बनकर किराए पर लिया था कमरा
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रात्रि में बंद पड़े घरो का पहले ही रेकी कर रात्रि में लोहे की गैंती एवं ग्राइंडर मशीन को लेकर ताला तोड़कर ग्राइंडर मशीन की मदद से अलमारी तोड़कर घर के कीमती सामान को चोरी किया जाता था। आरोपियों ने चोरी का सामान रखने के लिए खम्परिया तालाब के पास अनूपपुर में छात्र बताकर किराये से कमरा लेकर चोरी का सामान छुपा कर रखा गया था जिसे बेचने के पूर्व पुलिस ने गिरोह को पकड़ सारा सामान जब्त कर लिया । पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से सामान और नकदी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान ने गिरफ्तार आरोपियों के जिला बदर कराने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें- Bageshwar Dham: युगांडा की पीएम से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भेंट, बागेश्वर धाम मठ बनाने का मिला आमंत्रण