{"_id":"66c4bcd6ba242dc4030ee503","slug":"dhar-an-innocent-boy-reached-the-police-station-to-file-a-complaint-against-his-father-while-crying-he-said-put-him-in-jail-barwani-news-c-1-1-noi1224-2016606-2024-08-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dhar: बच्चे की मासूम शिकायत सुनकर पुलिस का आया प्यार, रोते-रोते बोला- इकबाल को जेल में बंद कर दो, देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dhar: बच्चे की मासूम शिकायत सुनकर पुलिस का आया प्यार, रोते-रोते बोला- इकबाल को जेल में बंद कर दो, देखें वीडियो
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धार Published by: बड़वानी ब्यूरो Updated Tue, 20 Aug 2024 11:08 PM IST
मध्य प्रदेश के धार जिले की बाकानेर पुलिस चौकी का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जहां एक पांच साल का मासूम बच्चा शिकायत दर्ज कराने पुलिस चौकी पहुंचा गया। वहीं, चौकी में मौजूद पुलिस अधिकारी जब बच्चे से इसकी शिकायत के बारे में पूछते हैं, तब वह मासूम रोते हुए अपने ही अंदाज में इक़बाल नाम के शख्स की शिकायत उनसे करता है। इस पर पुलिस अधिकारी ने उसे भरोसा दिलाते हुए कहा कि वे इकबाल को पकड़ कर जेल में बंद कर देंगे। इतना सुनकर बच्चा खुश हुआ और उठकर बाहर चला गया। पता चला कि इकबाल उसके पिता का ही नाम है। बच्चा पिता की ही शिकायत करने बाकानेर चौकी जा पहुंचता था।
धार जिले के मनावर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाली बाकानेर पुलिस चौकी के भीतर, एक मासूम बच्चे का शिकायत दर्ज कराते हुए एक वीडियो, सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक मासूम बच्चा अपने पिता से इस कदर नाराज दिख रहा है कि वह उनके खिलाफ रिपोर्ट लिखाने चौकी तक जा पहुंच गया। दरअसल बच्चे को अपने पिता का डांटना पसंद नहीं आया। फिर क्या था, मासूम ने इस बात को दिल पर ले लिया, और घर के समीप कुछ ही दूरी पर स्थित पुलिस चौकी तक भी रोते रोते जा पहुंचा। बच्चे को गुस्से में देख वहां मौजूद सहायक उप निरीक्षक गोरेलाल शुक्ला ने संवेदनशीलता दिखाते हुए उसे पहले तो कुर्सी पर बिठाया। उसकी नाराजगी की वजह पूछी। जिस पर मासूम बच्चे ने रोते हुए बताया कि पिता ने उसे मारा है। रोजाना ही नदी के पास और सड़क की तरफ नहीं जाने का कहकर डांटते रहते हैं। इसी बात की रिपोर्ट लिखाने आया हूं।
मासूम बोला, पिता को कर दो थाने में बंद
यही नहीं, मासूम बच्चा हसनैन रोते हुए पुलिसकर्मियों से बोलता है कि मेरी रिपोर्ट लिखकर मेरे पिता को थाने में बंद कर दो। इधर, मासूम की बातें सुनकर, चौकी में मौजूद सभी पुलिसकर्मी दंग रह गए । हालांकि पुलिस ने मासूम की पूरी बात ध्यान से सुनी और बाद में उसे लाड़ प्यार से समझाइश भी दी कि रोजाना स्कूल जाना और मस्ती नहीं करना। हम तुम्हारे पिताजी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इस तरह का आश्वासन देकर उसे वापस लौटाया। वहीं चौकी प्रभारी अश्विन चौहान द्वारा, बच्चे के घर पर पहुंचकर उसके पिता इकबाल को भी समझाइश और हिदायत दी गई। साथ ही यह भी नजर रखी गई कि उसके पिता इकबाल बच्चों पर ठीक तरह से ध्यान देते हैं अथवा नहीं। हालांकि इस दौरान बच्चा अपने परिवार में पिता के साथ में हर बार खुश नजर आया।
मासूम बोला पिता ने डांटा, तो पिता बोले नदी पर जाता था
इधर, जब बच्चे हसनैन से उसके पिता की शिकायत करने जाने के संबंध में पूछा गया तो उसने बताया कि वह नदी पर नहाने जाता था, तो उसके पापा उसे चिल्लाते थे। इसलिए वह उनकी शिकायत करने पुलिस चौकी चला गया था। वहां पर सर ने उसे बोला कि अब ठीक से स्कूल जाना। एक भी छुट्टी मत मारना, और मस्ती मत करना। वहीं जब इस मासूम के पिता इकबाल खत्री से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनका बेटा स्कूल नहीं जाता था और नदी पर नहाने चला जाता था, और सड़क पर भी घूमते रहता था। जिस पर उन्होंने उसे डांटा था, तो वह रिपोर्ट लिखाने चौकी चला गया था। वहीं, उसका वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने बताया कि उनके पास इसको लेकर इतनी जगह से फोन आ रहे हैं कि वह सब को जवाब दे देकर थक गए हैं। हालांकि इस मामले में बीकानेर चौकी प्रभारी अश्विन चौहान एवं एएसआई गोरेलाल शुक्ला की इस संवेदनशील मामले में की गई कार्रवाई की सभी ओर प्रशंसा हो रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।