बड़वानी जिले के ग्राम चिपाखेडी में इन दिनों नर्मदा नदी का बेक वाटर ओर गोई नदी का बढ़ा हुआ जलस्तर ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना हुआ है। यही समस्या यहां के ग्रामीणों को हर बारिश के बाद उठाना होती है। दरअसल बारिश के दिनों में नर्मदा और गोई नदियों के जल स्तर बढ़ने से ग्राम चिपाखेड़ी का जिला मुख्यालय से सम्पर्क कट जाता है और ग्रामीणों को गांव से किसी भी आपातकाल की स्थिति में नदी पार कर जाना होता है। इसके चलते अभी भी ग्रामीणों को गांव से बाहर निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं, आपातकाल स्थिति में भी कोई वाहन या एंबुलेंस तो दूर, नदी के बीच से दो पहिया वाहन से भी नदी को पार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में चार लोगों को मिलकर पीड़ित या मरीज को खाट पर लिटाकर, उसे कंधे पर उठाकर नदी पार करवाना पड़ता है।
महिला मरीज को खटिया के सहारे पार कराई नदी
ऐसा ही एक नजारा यहां उस समय देखने को मिला जब, गांव की एक महिला का पैर फ्रैक्चर होने के बाद, उसका इलाज होकर बड़वानी के जिला अस्पताल से मरीज को छुट्टी दे दी गई। अब चूंकि गांव पहुंचने का रास्ता नहीं था, जिससे इस मरीज को परिजन एंबुलेंस या किसी अन्य संसाधन से घर लेकर नहीं जा सकते थे। यहां गांव के रास्ते में नर्मदा नदी ओर गोई नदी का पानी बीच रास्ते मे होने के चलते सड़क से गांव का संपर्क टूटा हुआ है। इसके बाद महिला मरीज के परिजन उसे खटिया के सहारे से लेटाकर नदी पार कराकर घर तक पहुंचे। वहीं इस घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं।
सरकार और नेता नहीं दे रहे कोई ध्यान
इधर गांव वासियों को हो रही इस समस्या पर बात करते हुए ग्रामीण लालसिंह ने बताया कि हम लोग ग्राम चिपाखेड़ी के निवासी हैं। हमारे गांव में सड़क नहीं होने के चलते हमें यह परेशानी आ रही है कि आज एक महिला को नदी पार कराने के लिए खटिया का सहारा लेना पड़ा था। बहुत परेशानी और मजबूरी के चलते हमें इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस पर ना ही सरकार और ना ही कोई नेता ध्यान दे रहे हैं । जिससे हमारे गांव वालों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।
चारों ओर से पानी ने घेर रखा है गांव को
ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव को चारों ओर से पानी ने घेर रखा है। एक तरफ से नर्मदा नदी का बैक वाटर है और दूसरी तरफ से गोई नदी का पानी बह रहा है। इस नदी में पानी पूरा भरा हुआ है। इसलिए हमने अभी एक महिला को खटिया पर लेटाकर नदी को पार करवाया। हमारी मांग है की सरकार यहां पर सड़क बनवाये, और यहां नदी पार करने के लिए भी हमारे लिए व्यवस्था करवाए।
मरीज को खटिया पर लेटाकर नदी पार करते ग्रामीण- फोटो : credit
मरीज को खटिया पर लेटाकर नदी पार करते ग्रामीण- फोटो : credit
मरीज को खटिया पर लेटाकर नदी पार करते ग्रामीण- फोटो : credit